बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा। 5 दिवसीय शिविर में बच्चों व बडों को दिए धार्मिक एवं नैतिक संस्कार

सेंधवा।
वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ सेंधवा द्वारा अखिल भारतीय जैन रत्न युवक परिषद के सहयोग से 3 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य 5 दिवसीय शीत कालीन धार्मिक शिक्षण एवं नैतिक संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के 25 बालक-बालिकाओं ने शिविर में भाग लिया। बहु मण्डल के लिए भी अलग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिदिन लगभग 17-18 बहुओं ने उक्त शिविर का लाभ लिया। शिविर के समापन के अवसर पर श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सभी बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहन पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के संयोजक मितेश बोकड़िया एवं भूषण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 5 दिवसीय धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक जैन स्थानक में चल रहा था। जिसमें खेतिया से श्रीमती राखी संचेती एवं सेंधवा से राहुल बुरड़, नेहल शाह, रूचिता सुराणा, रीना बुरड़, दिपाली ओस्तवाल एवं सुप्रिया चोपड़ा ने बालको को ज्ञानार्जन करवाया। जिसमें प्रतिदिन प्रार्थना, धार्मिक ज्ञान, महापुरूषों का जीवन परिचय एवं नैतिक संस्कार के विषयों पर अध्ययन करवाया जा रहा था।

बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी आवश्यक-
समापन के अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष शैलेश शाह ने कहा कि वर्तमान में बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा भी अत्यन्त आवश्यक है जिससे हमारा बालक-बालिका गलत मार्ग पर जाने से बचते है, ओर सही-गलत की शिक्षा प्राप्त करते है। श्रीसंघ के प्रेमचन्द सुराणा ने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में शाम 7 से 9 बजे के बीच बालक-बालिकाओं एवं बहुओ ने इस शिविर में इतने उत्साह से भाग लिया और धार्मिक एवं नैतिक ज्ञान को सिखने में अपनी रूची दिखाई जो कि धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर नन्दलाल बुरड़, राजेन्द्र काकरिया, अशोक सखलेचा, प्रकाश सुराणा, तेजश शाह, मांगीलाल सुराणा, अंकित कांकरिया, अचिन जैन एवं भारती बैन सेठ सहित शिविर में भाग लेने वाले बालक-बालिकाएं एवं संयम बहु मण्डल उपस्थित था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!