बड़वानी; राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायवार नियुक्त किये प्रेक्षक

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय निर्वाचन के दौरान जिले की 7 नगर निकायो के लिए 7 सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की हैं।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निकाय बड़वानी के लिए श्री कृष्ण मोहन गौतम मोबाईल नम्बर 9425047345, नगर निकाय सेंधवा के लिए श्री शेखर वर्मा मोबाईल 9926581755, नगर निकाय खेतिया के लिए जीपी कबीरपंथी मोबाईल नम्बर 9425176961, नगर निकाय पलसूद के लिए श्री निदेशचन्द्र सिंघी मोबाईल नम्बर 7747005301, नगर निकाय पानसेमल के लिए श्री मदनसिंह ठाकुर मोबाईल नम्बर 6260716260, नगर निकाय राजपुर के लिए श्री अशोक कुमार व्यास मोबाईल नम्बर 9425140552 तथा नगर निकाय अंजड के लिए श्री आरएस कनेरिया मोबाईल नम्बर 9425302476 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है।
निकायवार नियुक्त किये गये प्रेक्षक संबंधित नगर निकाय का भ्रमण प्रथम चरण में 05 जनवरी से 09 जनवरी तक तथा द्वितीय चरण में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक करेंगे।