
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सिक्योरिटी पर वर्कशाप का आयोजन
इंदौर। डाक परिक्षेत्र कार्यालय के सभागार में श्रीमती प्रीती अग्रवाल , पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एआई एवं साइबर सुरक्षा पर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट का दृष्टिकोण विषय पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया । वर्कशाप में श्री गौरांग कात्याल प्राडक्ट फार साइबर सिक्योरिटी एवं मोबाइल एप इंटेग्रिटी मेटा प्रमुख (पूर्व) द्वारा इंदौर में कार्यरत डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोजक्ट मैनेजमेन्ट में एआई और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
कात्याल द्वारा एआई के माध्यम से प्रोडक्टिव एनालिसिस एवं रियल टाईम मानीटरिंग द्वारा विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ग्राहक सुविधाओं में वृद्धि के साथ विभाग के वर्तमान डिजिटल कार्यशैली के परिदृश्य में संभावित साइबर हमलों के खतरों से सुरक्षा हेतु उपयोगी सुझाव दिये गये । इंदौर शहर में कार्यरत विभाग के सभी अधिकारीगण व क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।



