विविध

स्मृतियों, संवेदनाओं और दोबारा जागे हुए उद्देश्य से

प्रियातेंदुलकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

प्रसार भारती के सीईओ आईएएस गौरव द्विवेदी ने किया करण रज़दान की ‘रजनी 2.0’ प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित, प्रियातेंदुलकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुंबई/इंदौर। स्मृतियों, संवेदनाओं और दोबारा जागे हुए उद्देश्य से भरी इस शाम में, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस गौरव द्विवेदी ने मुंबई में आयोजित फिल्ममेकर करण रज़दान की रजनी 2.0 की प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर ने भारत की सबसे प्रतीकात्मक सामाजिक योद्धा रजनी की सांस्कृतिक विरासत और उसकी आज भी प्रासंगिक आवाज़ को पुनर्स्थापित किया। यह शाम दिवंगत प्रिया तेंदुलकर को समर्पित एक भावुक श्रृद्धांजलि भी थी—जिन्होंने रजनी के रूप में भारतीय टेलीविज़न को दिशा दी और समाज में अन्याय के खिलाफ जागृति की एक नई चिंगारी जगाई।

रजनी 2.0, जो करण रज़दान द्वारा Lord Shiva Entertainment के बैनर तले निर्मित है, में रामा रजनी प्रभाकर अपनी माँ की विरासत को अदम्य संकल्प के साथ आगे बढ़ाती दिखाई देती हैं।

नए सीज़न में आज के भारत की कई ज्वलंत समस्याओं को साहसपूर्वक उठाया गया है—धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स और RERA की चुनौतियाँ, वीवीआईपी नस्लवाद, निजी अस्पतालों में होने वाली अनियमितताएँ, बाईपास सर्जरी का दुरुपयोग, आयुष्मान भारत और PMJAY जैसी योजनाओं के अधिकार, POSH एक्ट के तहत कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न, चिट फंड घोटाले, नशामुक्ति का मुद्दा, और वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाते डिजिटल गिरफ्तारी जैसे नए प्रकार के साइबर धोखाधड़ी के मामले।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रसार भारती के सीईओ आईएएस गौरव द्विवेदी ने कहा,
“आज प्रोमो देखकर मेरे मन में तीन बातें सबसे प्रमुख रूप से आईं—महिला सशक्तिकरण, उपभोक्ता अधिकार, और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा। रजनी उस दौर में बनाई और प्रसारित की गई जब ये मुद्दे आम भाषा का हिस्सा भी नहीं थे। यह शो समय से कितना आगे था, यही साबित करता है। हमें अफसोस है कि हम मूल एपिसोड्स को फिर से प्रसारित नहीं कर सके। लेकिन हमने खोज की और करण रज़दान को पाया ताकि रजनी को एक नए रूप—रजनी 2.0—में वापस लाया जा सके। और हम बेहद प्रसन्न हैं कि रजनी लौट आई है!”

कार्यक्रम में बोलते हुए निर्देशक करण रज़दान ने कहा कि यह शो सिर्फ समस्याएँ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों को समाधान देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा,
“प्रिया तेंदुलकर ने रजनी को एक आंदोलन बना दिया था। रजनी 2.0 उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए आज के दर्शकों को फिर से खड़े होने का साहस, स्पष्टता और जानकारी देना चाहता है।”

शाम कई भावपूर्ण पलों की साक्षी बनी। अनुपम खेर ने करण रज़दान के साथ अपनी गहरी दोस्ती, प्रिया तेंदुलकर के प्रति सम्मान, और इस बात पर जोर दिया कि रजनी 2.0 जैसे सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों को DD National और WAVES OTT जैसे प्लेटफॉर्म पर विशेष स्थान मिलना चाहिए। हरमन बावेजा ने इस बात पर गर्व जताया कि वह ऐसे शो के साथ खड़े हैं जो DD National और WAVES पर प्रसारित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपस्थिति उनके पिता, फिल्ममेकर हैरी बावेजा, और करण रज़दान तथा अनुपम खेर के बीच साझा हुए पुराने संबंधों के प्रति सम्मान है।

कार्यक्रम का समापन बासु चटर्जी और प्रिया तेंदुलकर की भावपूर्ण स्मृति के साथ हुआ, जिसके बाद रजनी 2.0 की बढ़ती सफलता का जश्न मनाने के लिए केक काटा गया—एक ऐसा शो जो विरासत को सम्मान देता है और भारत को फिर से जागने, बोलने और एक बेहतर कल की माँग करने के लिए प्रेरित करता है।

अभिनेत्री आराधना शर्मा ने खुले दिल से साझा किया कि इस शो पर काम करना उनके लिए न केवल एक सीखने वाला अनुभव था, बल्कि समाजिक वास्तविकताओं की गहरी समझ का अवसर भी—जिसे वह एक कलाकार और एक महिला, दोनों रूपों में गर्व से आवाज़ देती हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!