
हम पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संस्थागत मूल्यों में विश्वास रखते हैं।
देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था मर्यादित, इंदौर के संचालक मंडल के अध्यक्ष विमल अजमेरा ने प्रेस वार्ता कर संस्था हित में लिए गए निर्णयों पर बात की
इंदौर। आज इंदौर के एक निजी होटल में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था मर्यादित, इंदौर के संचालक मंडल के अध्यक्ष विमल अजमेरा ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अपना पक्ष रखा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजमेरा ने हाल ही में उत्पन्न विभिन्न घटनाक्रमों, संस्था से जुड़े निर्णयों और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
केअजमेरा ने कहा – “हम पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संस्थागत मूल्यों में विश्वास रखते हैं। हालिया घटनाओं को लेकर जो भी भ्रांतियाँ उत्पन्न हुई हैं, उन्हें दूर करने के लिए हमने यह संवाद आयोजित किया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा संस्था के हित और जनता के विश्वास की रक्षा करना है। हम भविष्य में भी जनहित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करते रहेंगे। संस्था के सदस्यों के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है, और मैं तथा मेरा संचालक मंडल इसके लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संस्था द्वारा लिए गए सभी निर्णय सामूहिक रूप से और नीति-निर्माण प्रक्रिया का पालन करते हुए लिए गए हैं। श्री अजमेरा ने हाल ही में उनके और उनके परिवार के विरुद्ध किए गए व्यक्तिगत प्रहारों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – “पिछले लगभग चार वर्षों में हमने संस्था के सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया है। इसके बावजूद अब मेरे पूरे परिवार को निशाना बनाकर हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में मेरे निजी जीवन पर किए गए प्रहारों से मैं निराश नहीं हूं। इसके विपरीत, मैं और मेरा संचालक मंडल सदस्यों के हित में नियमों के अनुसार कार्य करना जारी रखेंगे।”
प्रेस कांफ्रेंस में संचालक मंडल के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए गए।