खरगोनधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेश

बड़वाह। गुरुपूर्णिमा : गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों भक्त आश्रम एवं मठ मंदिर…बड़े उत्साह के साथ मना पर्व

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर सहित आस पास के क्षेत्रों व नर्मदा तट स्थित आश्रमों में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव गुरुपूजन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर गुरु भक्तों ने अपने अपने गुरुदेव का पूजन कर पुष्प माला शाल श्रीफल व वस्त्र अर्पित कर दक्षिणा स्वरूप राशि भेंट की। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नावघाट खेड़ी माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित सुन्दरधाम आश्रम में गादीपति महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 बाबा बालकदास जी महाराज द्वारा भारी संख्या में भक्तो की उपस्थिति में ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 गुरुदेव भगवान श्री सुन्दरदास जी महाराज की चरण पादुका व प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के बाद आरती की गई।

उसके बाद सैकड़ों भक्तों ने गुरु महाराज बाबा बालकदास जी का पूजन कर पुष्प माला शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आश्रम पर भव्य भंडारा प्रसादी का आयोजन भी चलता रहा।

इसी प्रकार रेलवे पुल के समीप परम् पूज्य अवधूत संत श्री टाटाम्बरी सरकार के आश्रम पर भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर संत श्री टाटाम्बरी सरकार का पूजन कर पुष्प माला शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। वही नगर के गोपाल मंदिर में गादीपति महंत हनुमान दास जी महाराज द्वारा ब्रह्मलीन गुरुदेव नरहरी दास जी महाराज की चरण पादुका व प्रतिमा का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।

IMG 20250711 WA0012

पश्चात बड़ी संख्या में भक्तों ने महंत श्री हनुमान दास जी महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसी प्रकार नगर से करीब सात किमी दूर वनक्षेत्र में माँ नर्मदा के उत्तर तट स्थित प्राचीन डोलारी आश्रम में गादीपति श्रीचन्द्रमोली जी के सानिध्य में गुरु भक्तो द्वारा ब्रह्मलींन श्री गंगोत्री महाराज डोलारी सरकार की समाधी कि विशेष पूजा किया।

Screenshot 2025 07 11 13 12 20 91 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वही नगर से दस किमी दूर महोदरी आश्रम में गादीपति महंत विजय दास जी महाराज सहित भक्तों ने ब्रम्हलीन महंत श्री रामगोपाल दास जी महाराज की चरण पादुका व समाधि एवं प्रतिमा का पूजन किया गया।

इसी के साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर के सत्तीघाटा राधा कृष्ण मंदिर,हरि ओम आश्रम, विरक्त कुटी, बाल हनुमान, शास्त्री जी आश्रम, माउली सरकार आश्रम सहित अन्य आश्रमों में भक्तों द्वारा गुरु पूजन करने का सिलसिला चलता रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button