कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर भस्म आरती में शामिल हुए विजयवर्गीय एवं सैकड़ों भक्त
मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर, नवलखा

मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर, नवलखा
कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर भस्म आरती में शामिल हुए विजयवर्गीय एवं सैकड़ों भक्त
इंदौर । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर चल रहे श्रावणी अनुष्ठान के तहत श्रावणी पूर्णिमा पर शनिवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती का आयोजन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में सौल्लास संपन्न हुआ। सैकड़ों शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच स्मशान घाट से लाई गई भस्म से लगभग 3 घंटे तक चली इस पूजा एवं अन्य अनुष्ठानों में भाग लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल, राजकुमार अग्रवाल एवं संदीप गोयल, सुशील प्रजापति, हेमंत अग्रवाल, परमानंद वालेचा, वरुण मंगल सहित सैकड़ों भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। कांटाफोड़ मंदिर पर भस्म आरती का प्रावधान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा पर किया जाता है। इसके पूर्व कल शाम मंदिर पर लगी बाबा सोमनाथ की झांकी के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मंदिर स्थित सभी देवालयों में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। विजयवर्गीय ने इस मौके पर सभी भक्तों को रक्षाबंधन एवं श्रावणी अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।