मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। खाज्या नायक की नगरी आंबापानी में ढोल प्रतियोगिता में 250 ढोल मंडली हुई शामिल

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर से 16 किमी दूर बडी बिजासन के पास वीर क्रांतिकारी खाज्या नायक की नगरी आंबापानी रविवार रात में ढोल प्रतियोगिता हुई। उक्त आयोजन गांव के पटेल व विधायक मोंटू सोलंकी और पंचों के द्वारा किया गया। ढोल प्रतियोगिता में बड़वानी जिले से सहित महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों से 250 से ज्यादा ढोल शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11111, द्वितीय पुरस्कार 5555, तृतीय पुरस्कार 3333 रुपए दिया गया। वहीं सभी ढोल मंडली को एक-एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। ढोल प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। विधायक मोंटू सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ba83f48a 0841 4242 a6de d841a073608b

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!