विविध

आईओटी इनोवेटर्स के लिए सुनहरा मौका; तोशिबा ला रहा है ग्रिडडीबी क्लाउड आईओटी हैकथॉन

ग्रिडडीबी क्लाउड आईओटी हैकथॉन

आईओटी इनोवेटर्स के लिए सुनहरा मौका; तोशिबा ला रहा है ग्रिडडीबी क्लाउड आईओटी हैकथॉन

तकनीकी दुनिया में नवाचार की कोई सीमा नहीं होती और इसे एक स्तर और ऊपर उठाते हुए तोशिबा ने भारत के डेवलपर्स और छात्रों को एक ऐसा मौका दिया है, जिससे वे आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं। तोशिबा डिजिटल सॉल्यूशंस कॉर्पोरेशन और तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मिलकर ग्रिडडीबी क्लाउड आईओटी हैकथॉन का आयोजन कर रहे हैं, जो 31 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक बेंगलुरु में होगा।

इस दो दिवसीय हैकथॉन में प्रतिभागियों को ग्रिडडीबी® क्लाउड पर काम करने का मौका मिलेगा, जो कि माइक्रोसॉफ्ट एज्योर मार्केटप्लेस पर उपलब्ध तोशिबा का एक एडवांस टाइम-सीरीज़ डेटाबेस है। इसका उपयोग कर डेवलपर्स को स्मार्ट मैन्युफेक्चरिंग, एनर्जी, मोबिलिटी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में रियल-टाइम आईओटी एप्लिकेशन बनाने की चुनौती दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जहाँ से टॉप 5 टीमों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। फाइनलिस्ट टीमों को तोशिबा के ग्रिडडीबी इंजीनियर्स से सीधी तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं, फाइनल इवेंट में वे अपने प्रोजेक्ट को निर्णायकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। विजेता टीमों को अतिरिक्त सहायता, सम्मान और पहचान प्रदान की जाएगी।

इस हैकथॉन का उद्देश्य है युवाओं को नवाचार और तकनीकी समाधान की दिशा में प्रेरित करना, ताकि भारत स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में अग्रणी बन सके। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2025 है। तो यदि आप आईओटी के भविष्य को आकार देना चाहते हैं, तो यह आपका वक्त है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!