विविध

हजारों की संख्या में महिलाओं ने बांधी मंत्री विजयवर्गीय एवं आकाश विजयवर्गीय की कलाई पर विश्वास की डोर ‘राखी

मोदीजी ने बेटियों के हाथों में लड़ाकू विमान दिए, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए- कैलाश विजयवर्गीय

*विधानसभा 1 में हुआ भव्य रक्षाबंधन का कार्यक्रम*

*मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पत्नी आशा विजयवर्गीय एवं पुत्र आकाश विजयवर्गीय संग रहे उपस्थित*

*हजारों की संख्या में महिलाओं ने बांधी मंत्री विजयवर्गीय एवं आकाश विजयवर्गीय की कलाई पर विश्वास की डोर ‘राखी’*

*सरहद पर सैनिकों के लिए और प्रधान मंत्री जी के लिए बहनों ने भेजी राखियां*

मोदीजी ने बेटियों के हाथों में लड़ाकू विमान दिए, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए- कैलाश विजयवर्गीय*

*मातांएं-बहनें बेटियों को संस्कार दे, जिससे वे लव जिहाद के जहर से दूर रहें – कैलाश विजयवर्गीय*

इंदौर। रक्षाबंधन महोत्सव के इस पावन पर्व पर मेरा माताओं-बहनों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को संस्कार दे। बच्चों को समाज में फैल रही विकृतियों से दूर रखे, जिससे वे विधर्मियों द्वारा फैलाये जा रहे लव जिहाद के दुष्चक्र से दूर रहे। क्योंकि आपके आज के संस्कार ही उनके कल को बेहतर करेंगे। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 1 के बाबा श्री गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर कही।

कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं एवं आकाश विजयवर्गीय ने माताओं बहनों के लिए भाई बहन के रिश्ते पर गीत भी गाए।

*बेटियां शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और बेटे हनुमान चालीसा का पाठ करें*उपस्थित मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां पर उपस्थित सभी मातृशक्तियों के चरणों में अपना शीश रखकर नमन करता हूं। माताएं-बहनें आप सभी साक्षात देवी है। आप मुझे आशीर्वाद दें, हमारी पंरपरा बड़ी समृद्ध है।

हमारी सनातन संस्कृति में कोई बड़ा नहीं और कोई छोटा नहीं है, शंकरजी ने रामजी की सेवा की और रामजी ने शंकरजी की।

जब श्रीराम रावण वध के लिए जा रहे थे तो उन्होंने रामेश्वर शिवलिंग स्थापित कर महादेव की आराधना की, हमारी संस्कृति में सभी समान है। सभी एक-दूसरे के लिए सहयोग की भावना रखते हैं,समाज में अभी काफी विकृति आई है।

माँ की जवाबदारी है बच्चों में संस्कार देना, बच्चों को बचपन से हनुमान चालीसा का पाठ करने की आदत डालना चाहिए। मेरी माँ ने मुझे रामचरित मानस, सुंदरकांड बचपन में ही सीखा दिये थे। रामचरित मानस के दोहे पढ़ने पर भोजन मिलता था और सोने से पहले भी माँ को दोहे सुनाना पढ़ते थे। बेटियों से कहें कि समीप के शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। इससे बेटियों के सौभाग्य में वृद्धि होगी और उनके संस्कार बेहतर होंगे और बेटियों का भविष्य सुधरेगा। बेटे हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमानजी से बेटों को बल, बुद्धि, विद्या का वरदान मिलेगा। *

बेटियां लव – जिहाद से बचें*लव जिहाद का शिकार होकर बेटियां माँ-बाप तक को छोड़ देती हैं। इसलिए उनको बचपन से ही संस्कार दे, जिससे वे पराए व्यक्ति के बारे में सोंचे भी ना। आजकल के सीरियल समाज में विकृति फैला रहे हैं। इसलिए मेरा माता-बहनों से निवेदन है कि बच्चों को अच्छे सीरियल दिखाएं। हमने बेटे आकाश को अच्छे संस्कार दिए। यदि वह चार बार घर से बाहर जाता है तो चारों बार माता-पिता के चरण स्पर्श करके जाता है। माँ-बाप का आशीर्वाद ईश्वर से बड़ा आशीर्वाद है, जो उनका दिल दुखाता है वो कभी सुखी नहीं रहता है। मुझे कभी समय नहीं मिलता, लेकिन आकाश को बचपन से मेरी माँ और उसकी माँ ने संस्कार दिए। इसलिए आज मैं कह सकता हूं कि भगवान ऐसा बेटा सभी को दे। विदेशों से लव जिहाद के लिए पैसा आ रहा है। एक ऐसा गिरोह उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया, हमने सख्त कार्रवाई की। मुझे गर्व है कि मोदीजी औऱ मोहन यादव जी की सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। मोदी जी का एक ही सपना है कि जितना मजबूत पुरूष है उतनी मजबूत हमारी नारी शक्ति भी होना चाहिए। पहले सैनिक स्कूल में लड़कों को एडमिशन मिलता था अब लड़कियों को भी एडमिशन मिल रहा है। मोदीजी ने नारी शक्ति के हाथों में जेट विमान दिए। अभी ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति ने जेट विमान उड़ाकर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है यह हमारे भारत की नारी शक्ति की ताकत है। हमारे मुख्यमंत्रीजी आपके खाते में 1500 रुपये डालने वाले हैं। यह 15 सौ रुपये लगातार आपको मिलते रहेंगे। अगली राखी पर आपको 1750 रुपये मिलेंगे। भाजपा की सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए काम करती है।

*जनसेवा माता-बहनों के आशीवार्द से हो रही है- आकाश विजयवर्गीय*आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक बार एक विधायक महोदय हमारे घर पर आए और उन्होंने कहा कि कैलाश जी अलग-अलग क्षेत्रों से चुनाव लड़ते हैं और जीतकर उस क्षेत्र को भाजपा का गढ़ बना देते हैं, जबकि हमको तो एक क्षेत्र संभालने में दिक्कत होती है। तब मैने कहा कि यह सब हमारी माता-बहनों के आशीर्वाद से संभव हुआ है। आप सभी माता-बहनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे ऐसी मैं कामना करता हूं। यह आपके ही आशीर्वाद का प्रतिफल है कि कैलाशजी के नेतृत्व में इंदौर ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है, क्योंकि कैलाशजी इंदौर की जनसेवा तबसे कर रहे हैं जब इंदौर में तांगे चला करते थे। कांग्रेस के राज में बेटियों को बोझ समझा जाता था और उनको कोख में ही खत्म कर दिया जाता था। उस समय बेटे-बेटियों का अनुपात एक हजार पर नौ सौ था, लेकिन जबसे प्रदेश में नारी शक्ति के उत्थान वाली भाजपा सरकार आई है तबसे इस अनिपात में काफी सुधार हुआ है। भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्यादान योजना जैसी योजनाएं चलाई। लोग पहले मजाक उड़ाते थे कि सरकार अब विवाह करवाएगी, लेकिन इस योजना का समाज में काफी असर हुआ है और वर्तमान में एक हजार बेटों पर 965 बेटियां है। वह दिन भी दूर नही है जब एक हजार बेटों पर एक हजार बेटियां होगी। अब बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं।

*जनता ही हमारा परिवार है*कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पूरी विधानसभा को अपना परिवार मानते हैं इसलिए हम सभी त्यौहार हमारे कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मनाते हैं। जब हम किसी को अपना परिवार मानते हैं तो उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं और उनके साथ त्यौहारों की खुशियां मनाते हैं। हम स्त्री को देवी मानते हैं मुस्लिम समाज की बेटियां भी देवी है, लेकिन विधर्मी लोग बेटियों को अच्छा नजर से नहीं देखते इसलिए हमें बेटियों को संस्कारित करना जरूरी है।

मीडिया से बात करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह हमें इतनी शक्ति दे की हम माता-बहनो के विश्वास पर खरा उतरें, खूब इनकी सेवा करें। जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तभी शिवराजजी और कैलाशजी ने संकल्प लिया था कि हम बहनों के लिए काम करेंगे और उनके लिए तमाम योजनाएं लागू की। उनके प्यार के कारण हम राजनीति में हैं।

*सरहद पर सैनिकों के लिए और प्रधान मंत्री जी के लिए बहनों ने भेजी राखियां* महिलाएं तीन राखियां लेकर आई थी। शौर्य औऱ पराक्रम की प्रतीक पहली राखी सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए, राष्ट्रसेवा को समर्पित दूसरी राखी प्रधानमंत्री मोदी के लिए और अपनत्व और स्नेह की प्रतीक तीसरी राखी कैलाश विजयवर्गीय के लिए थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवलित करके किया गया। इस अवसर पर पांच हजार से ज्यादा माता-बहनों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया। कई माता-बहनें कैलाश जी को बांधने के लिए घर से आकर्षक राखियां बनाकर लाई थी। कार्यक्रम में पहुंचने पर  कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत हार-फूल, ढोल-ताशों और आतिशबाजी के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आशा विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू नेता, गोविंद सिंह पवार, जयदीप जैन, सतीश कौशिक,अमरदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button