विविध

अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर 18 गोत्रों पर आधारित रंगारंग तम्बोला भी होगा

रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन

अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर 18 गोत्रों पर आधारित रंगारंग तम्बोला भी होगा

रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन – समाजबंधुओं को मिलेंगे दो लाख से अधिक के पुरस्कार

इंदौर । श्री अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर की मेजबानी में इस बार अपने अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मंच से जुड़े समाजबंधुओं की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाए जाएंगे। इसके लिए रवीन्द्र नाट्य गृह में सोमवार, 15 सितम्बर को शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित म्यूजिकल तम्बोला भी होगा, जिसमें शामिल समाजबंधुओं को दो लाख रु. से अधिक के पुरस्कार जीतने के अवसर भी प्राप्त होंगे।
मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, संस्थापक अजय मित्तल एवं महामंत्री संजय तिरुपति ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं और परिवारों की बैठक परदेशीपुरा स्थित मित्तल धर्मशाला पर आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने सर्वानुमति से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन एवं आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अश्विन गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अरुण गोयल, शरद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। महाराजा अग्रसेन के व्यक्तित्व एवं चरित्र का विवरण राकेश अग्रवाल, मुकेश बालाजी, अभय मित्तल, नीतेश बंसल, विष्णु अग्रवाल, विनय गुप्ता एवं विनोद गोयल ने दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति ने भी अपने सुझाव रखे। निर्णय लिया गया कि इस बार 15 सितम्बर को रवीन्द्र नाट्य गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा म्युजिकल तम्बोला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2 लाख रु. से अधिक के पुरस्कार जीतने के अवसर रहेंगे। संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनकी रूपरेखा आगामी बैठक में तय की जाएगी। संचालन सोनू अग्रवाल ने किया और आभार माना अश्विन गोयल ने।
उल्लेखनीय है कि इस बार अग्रसेन जयंती का मुख्य महोत्सव 22 सितम्बर को मनाया जाएगा, लेकिन शहर में अग्रवाल समाज के डेढ़ सौ से अधिक संगठन होने के कारण उनका सिलसिला अभी से शुरू हो गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button