भूतेश्वर महादेव की शाही सवारी ने समूचे पश्चिम क्षेत्र को बनाया शिवमय
दस कि.मी. क्षेत्र में घूमी सवारी–पूरे यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था भी साथ चली

श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर
भूतेश्वर महादेव की शाही सवारी ने समूचे पश्चिम क्षेत्र को बनाया शिवमय
200 से अधिक स्वागत मंचों से हुई पुष्प वर्षा- हजारों श्रद्धालु ने हाथों से खींचा रथ को – दस कि.मी. क्षेत्र में घूमी सवारी–पूरे यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था भी साथ चली
इंदौर। पंचकुइया मोक्ष धाम स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी ने सावन के अंतिम सोमवार को समूचे पश्चिम क्षेत्र को भगवान भूत भावन की भक्ति से सराबोर बनाए रखा। पूरा क्षेत्र इस शाही सवारी के कारण शिवमय बना रहा। दूल्हे के रूप में सजे धजे भूतेश्वर महादेव जब शाही रथ और 5 क्विंटल फूलों से सजी पालकी में विराजित हो कर अपने भक्तों कोदर्शन देने निकले तो सैकड़ों श्रद्धालु भूत, पिशाच, चुड़ैल और ओघड़ के स्वरूप में साथ हो गए । यात्रा मार्ग की सफाई का प्रबंध भी यात्रा के साथ ही चलता रहा। एक दर्जन कार्यकर्ता पूरे समय सफाई में जुटे रहे।
ढाई सौ से अधिक बारातियों की टीम बग्घी, घोड़े और बैंडबाजों के साथ ढोल-ताशे तथा नगाडों की मंगल ध्वनि के बीच दूल्हे शिवजी के साथ नाचते गाते हुए चलती रही। यात्रा पंचकुइया स्थित मंदिर प्रांगण से जैसे ही प्रारंभ हुई, समूचा काफिला हर हर महादेव और भगवान भूतेश्वर के जयघोष से गूंज उठा।
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पं. हरीशानंद तिवारी एवं आचार्य पं. यतीन्द्र तिवारी ने बताया कि भगवान भूतभावन भोलेनाथ इस यात्रा में दूल्हे के रूप में करीब पांच क्विंटल सुगंधित फूलों से सुसज्जित रथ और पालकी में विराजित होकर अपने भक्तों का कुशलक्षेम जानने और दर्शन देने निकलें। इस दौरान समूचे यात्रा मार्ग में 200 से अधिक स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा होती रही और घरों की छतों एवं बालकनियों से भी भगवान शिवाशिव के दर्शन पूजन का सिलसिला पूरेसमय तक चलता रहा । यात्रा में भगवान भूतेश्वर महादेव सुसज्जित पालकी में शोभायमान होकर अंतिम चौराहा से बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गौराकुंड, खजूरी बाजार होते हुए राजबाड़ा, यशवंत रोड से जवाहर मार्ग ,नरसिंह बाजार, मालगंज, राजमोहल्ला चौराहा से अंतिम चौराहा होते हुए पुनः मंदिर पहुंचें। इस रथ को मंदिर के सेवादार एवं सैकड़ों श्रद्धालु अपने हाथों से खींचते हुए चलें। मार्ग में जगह-जगह भक्तों के लिए स्वल्पाहार, फलाहार, फल, आईस्क्रीम, मिठाई एवं अन्य प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। मंदिर पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। पूर्व विधायक आकाश विजय वर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला एवं अनेक पार्षदों सहित शहर के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु एवं विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा ने करीब10 किमी मार्ग का भ्रमण किया।
पिछले 86 वर्षों की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप भूतेश्वर महादेव की इस सवारी की शुरुआत सन 1938 में सबसे पहले श्रावण माह में बहुत छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन भक्तों की आस्था और श्रद्धा का दायरा लगातार व्यापक होता चला गया और अब यह यात्रा पश्चिम क्षेत्र की पहचान के रूप में स्थापित हो चुकी है।