विविध

गौ पूजन एवं लड्डू गोपाल के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए जन्माष्टमी का जुलूस निकाला यादव अहीर समाज ने

मथुरा-वृंदावन के कलाकार उतरे सड़कों पर, कला और हुनर का किया प्रदर्शन – अनेक स्वागत मंचों से हुई पुष्प वर्षा

गौ पूजन एवं लड्डू गोपाल के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए जन्माष्टमी का जुलूस निकाला यादव अहीर समाज ने

मथुरा-वृंदावन के कलाकार उतरे सड़कों पर, कला और हुनर का किया प्रदर्शन – अनेक स्वागत मंचों से हुई पुष्प वर्षा

इंदौर, । भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में शनिवार सुबह बड़ा गणपति चौराहे से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ गौ पूजन के साथ हुआ, जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित अनेक मनोहारी झांकियां तो आकर्षण का केन्द्र बनी ही, फूलों से सुसज्जित रथ में विराजित भगवान ऱाधा-कृष्ण एवं लड्डू गोपाल के रथ को महिलाएं अपने हाथों से खींचते हुए चलीं। मथुरा और वृंदावन के लोक कलाकार सड़कों पर उतरे और अपनी नृत्य कला की छटा बिखेरी, वहीं बैंडबाजे, भजन, गरबा मंडलियां और अखाड़ों में शामिल पहलवान भी अपनी प्रस्तुतियां देते हुए चल रहे थे।
यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव, अध्यक्ष ओंकार यादव एवं निगम सभापति मुन्नालाल यादव एवं हरिनारायण यादव ने बताया कि जन्माष्टमी पर निकले जुलूस में अनेक यादव अहीर संगठन अपनी-अपनी झांकियों सहित शामिल हुए। सुबह बड़ा गणपति चौराहे पर गौपूजन एवं सुसज्जित रथ में विराजित राधा-कृष्ण की प्रतिमा एवं लड्डू गोपाल की पूजा के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष के बीच जुलूस का शुभारंभ हुआ। बड़ा गणपति से श्रम शिविर तक पहुंचने वाले इस जुलूस के मार्ग में 100 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए थे, जहां से समाजबंधुओं को फलाहार आदि का वितरण भी किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा भी हुई। अनेक नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण के श्रृंगार में सज-धजकर शामिल हुए। जुलूस दोपहर ढाई बजे श्रम शिविर पहुंचा, जहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समाजबंधुओं ने यातायात व्यवस्था में सहयोग करने तथा वाहन दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट पहनने का संकल्प भी व्यक्त किया। जुलूस में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बीएसएफ के पूर्व आईजी अशोक यादव, गोलू शुक्ला एवं महेन्द्र हार्डिया, जिला कांग्रेस अध्यअक्ष सदाशिव यादव, पं. योगेन्द्र महंत, पार्षद विनितिका यादव, निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, संजय शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता, विपिन वानखेड़े, पूर्व निगम सभापति शंकर यादव, पूर्व पार्षद छोटे यादव, रमेश उस्ताद, इंटक अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, सांई भक्त प्रदीप यादव, राम समुझ यादव, प्रेम यादव, पिंटू यादव, भूरा यादव, नीरज यादव, शिव यादव, बंटी सिद्धार्थ यादव, अक्षय यादव, अमन यादव सहित शहर के अनेक राजनेता एवं विभिन्न यादव अहीर संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जुलूस में यादव विकास समिति, म.प्र. विद्युत मंडल परिवार, दिल्लीवाल यादव अहीर समाज, नंदवंशीय यादव अहीर समाज, केशरबाग रोड यादव संगठन, निमाड़ युवा संगठन सहित कुल 8 झांकियां एवं भजन गायक भी जुलूस में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। झांकियों में भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित माखन चोरी, गोपालन, कालियादेह मर्दन, रासलीला सहित अनेक प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया गया था। शहर के प्रमुख बैंड और अन्य परंपरागत वाद्य यंत्र भी जुलूस के साथ अपनी प्रस्तुतियां देते हुए चले। जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 51 कार्यकर्ताओं की टीम भी गठित की गई थी। समापन अवसर पर जेलरोड स्थित श्रम शिविर पर आरती के पश्चात फलाहार प्रसाद का वितरण भी किया गया। यहां सामाजिक सम्मेलन भी हुआ, जिसमें विभिन्न संकल्प पारित किए गए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button