विविध

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों एवं पूर्व अध्यक्षों की बैठक में दिया गया तैयारियों को अंतिम रूप

अग्रसेन जयंती महोत्सव के लिए चिमनबाग मैदान पर 15 हजार समाजबंधुओं के लिए बनेगी भोजनशाला,

अग्रसेन जयंती महोत्सव के लिए चिमनबाग मैदान पर 15 हजार समाजबंधुओं के लिए बनेगी भोजनशाला,

सजेगा अग्रसेन दरबार

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों एवं पूर्व अध्यक्षों की बैठक में दिया गया तैयारियों को अंतिम रूप

इंदौर। श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में सोमवार, 22 सितम्बर को शाम 5 बजे राजबाड़ा चौक से जेलरोड स्थित चिमनबाग मैदान तक पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले जुलूस की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बुधवार रात्रि को होटल अप्सरा में शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में केन्द्रीय समिति के संरक्षक विनोद अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों के प्रभारियों ने जुलूस की तैयारियों पर की गई व्यवस्थाओं पर विचार-मंथन कर उन्हें अंतिम रूप दिया। मुख्य प्रभारी गणेश गोयल ने सभी समाजबंधुओं एवं संगठनों से आग्रह किया कि वे पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जयंती महोत्सव पर सभी कार्यक्रम इस ढंग से तय करें कि 22 सितम्बर की शाम को शहरभर के समाजबंधु केन्द्रीय समिति के जुलूस में शामिल हो सकें। चिमनबाग मैदान पर महाराजा अग्रसेन का दरबार भी सजेगा और कुलदेवी महालक्ष्मी की महाआरती भी होगी। भगवान श्रीनाथ को छप्पन भोग भी समर्पित किए जाएंगे।

बैठक में निमंत्रण व्यवस्था प्रभारी संतोष गोयल ने बताया कि अग्रवाल बाहुल्य सभी क्षेत्रों में घर-घर पीले चांवल सहित निमंत्रण वितरण का काम शुरू हो गया है। अब तक 15 हजार परिवारों तक निमंत्रण पहुंच चुके हैं। राजबाड़ा चौक पर मंच व्यवस्था के प्रभारी अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल एवं गोविंद सिंघल ने बताया कि राजबाड़ा पर बड़ा मंच बनाया जा रहा है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। शोभायात्रा प्रभारी गोविंद सिंघल ने भी जुलूस के दौरान होने वाली विभिन्न स्पर्धाओं तथा उनके संचालन संबंधी जानकारियां दीं। अर्थ व्यवस्था समिति के प्रभारी किशोर गोयल, राम ऐरन एवं विष्णु बिंदल ने वित्तीय व्यवस्थाओं पर जानकारियां दीं। भोजन व्यवस्था के प्रभारी राजेश बंसल, महेश मित्तल एवं अरविंद बागड़ी ने बताया कि चिमनबाग मैदान पर करीब 15 हजार समाजबंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग परिसर बनाए गए हैं। फलाहारी भोजन के लिए अलग व्यवस्था रखी गई है। सभी मेहमानों को टेबल-कुर्सी पर बिठाकर भोजन परोसने की व्यवस्था रहेगी। एक पारी में 1500 समाजबंधु बैठ सकेंगे। प्रशासनिक व्यवस्था के प्रभारी राजेश बंसल ने भी विभिन्न विभागों की अनुमति संबंधी विवरण दिया। बैठक में केन्द्रीय समिति की ओर से विभिन्न संगठनों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का भी सर्वसम्मति से बंटवारा किया गया। बैठक में केन्द्रीय समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों राम ऐरन, पी.डी. अग्रवाल, किशोर गोयल, कुलभूषण कुक्की, विष्णु बिंदल, संतोष गोयल, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल एवं राजेश बंसल ने भी अपने विचार रखे। मुख्य प्रभारी गणेश गोयल ने बताया कि गुरूवार को सुबह 11.30 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी चिमनबाग मैदान स्थित सामाजिक सम्मेलन स्थल की तैयारियों का अवलोकन करेंगे।

बैठक को केन्द्रीय समिति के महामंत्री पवन सिंघानिया मोयरा ने भी संबोधित किया और कहा कि इंदौर की शान के अनुरूप पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जयंती महोत्सव में शहर के सभी अग्रवाल परिवारों और समाजबंधुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी होना चाहिए। उपाध्यक्ष टीकमचंद गर्ग एवं रमेश मित्तल मेडिकैप्स, संयोजक जगदीश गोयल बाबाश्री एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल मोमबत्ती ने भी जुलूस को प्रभावी एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संचालन गणेश गोयल ने किया और आभार माना पी.डी. अग्रवाल (महूवाले) ने।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!