विविध

उपस्थित न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट उपयोग और मस्तिष्क की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने की शपथ

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया

SAVE 20251214 091001 SAVE 20251214 090935 IMG 20251214 WA0026

इंदौर में न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के एनएसआईकॉन 2025 के तहत आयोजित “न्यूरोथॉन – रन फॉर ब्रेन, वियर हेलमेट” जागरूकता के लिए आज प्रातः शपथ ग्रहण के साथ हुई। कार्यक्रम में उपस्थित न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट उपयोग और मस्तिष्क की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली।

ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वसंत डाकवाले ने बताया कि इस जन‑जागरूकता रन और इससे जुड़ी वीडियो अपील के माध्यम से आम नागरिकों तक “सेव ब्रेन” का संदेश पहुँचाया जा रहा है, ताकि सिर की चोटों से होने वाली असमय मौतें और विकलांगता कम की जा सके। और जिस तरह से स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है इस तरह हम ट्रैफिक नियमों का पालन करके ट्रैफिक में भी नंबर वन अपने शहर को बनाना चाहते हैं। तो सब हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करे ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!