विविध

श्रीगुलरेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास पर्यंत चले अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ।

भगवान भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगार

श्रीगुलरेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास पर्यंत चले अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ।

इंदौर। श्रीगुलरेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास पर्यंत चले अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ।

पंडित कृपा शंकर शुक्ला, मनोज तोमर ने बताया कि
एम टी एच कम्पाउन्ड स्थित श्रीगुलरेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास पर्यंत चले अखंड रामायण पाठ के समापन पर संत महात्माओं का सम्मान समारोह एवं महा प्रसादी भंडारा संम्पन्न हुआ। मंदिर में भगवान भोले नाथ का फूलों से  श्रृंगार किया गया थ। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की ।

इस अवसर पर संत गण में राधे राधे बाबा, स्वामी राजानन्द सहित अनेक संत गण उपस्थित थे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बदनावर के विधायक भँवर सिंह शेखावत, विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया,गजेंद्र वर्मा लालू गोपी, शेखर गिरी सहित , कांता अग्रवाल सहितअनेक गण मान्य लोग आयोजन में उपस्थित हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button