डायबिटीज के वास्तविक कारणों, नियंत्रण और रिवर्सल को समझने के लिए होगा स्पेशल सेमिनार
सेमिनार 16 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक जाल सभागृह में

*डायबिटीज के वास्तविक कारणों, नियंत्रण और रिवर्सल को समझने के लिए होगा स्पेशल सेमिनार*
*इंदौर।* तेजी से बढ़ते डायबिटीज के मामलों और इसके प्रति जागरूकता की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, इंदौर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। “डायबिटीज़ (रिवर्सल) कब, कैसे और क्या कभी नहीं ?” विषय पर आधारित यह सेमिनार 16 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक जाल सभागृह, साउथ तुकोगंज, इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का मार्गदर्शन देंगे, जो पिछले 25 वर्षों से मधुमेह, थायरॉइड, मोटापा एवं हार्मोन संबंधी रोगों के उपचार में विशेषज्ञता रखते हैं। उनका अनुभव और सरल संवाद शैली आम जनता के लिए इस सेमिनार को अत्यंत उपयोगी बनाएगी।
सेमिनार का उद्देश्य डायबिटीज के वास्तविक कारणों, सही नियंत्रण के तरीकों और रिवर्सल/रिमिशन की संभावनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जुल्का डायबिटीज से जुड़ी सामान्य भ्रांतियों को स्पष्ट करेंगे और यह बताएंगे कि किस प्रकार संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वस्थ जीवनशैली और उचित चिकित्सा मार्गदर्शन से न केवल शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि कई मामलों में मधुमेह को रिमीशन में भी लाया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को दवाइयों पर निर्भरता कम करने के उपाय, लगातार थकान और अनियंत्रित शुगर लेवल जैसे आम लक्षणों से निपटने की रणनीतियाँ समझाई जाएंगी।
इसके अलावा, सेमिनार में “दिल जिद्दी है” कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें ऐसे लोगों की प्रेरणादायक कहानियाँ भी साझा की जाएंगी जिन्होंने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर मधुमेह पर नियंत्रण पाया है।
विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर मधुमेह एवं आहार से संबंधित प्रश्न उत्तर का एक सेशन होगा, जिसमें सेमिनार में उपस्थित लोगों को न केवल विशेषज्ञ से सीधे प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन और स्वस्थ जीवन के लिए स्पष्ट दिशा भी प्राप्त होगी।



