विविध

सिंधूपति सम्राट राजा दाहिरसेन जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न

भारतीय सिंधू सभा, इंदौर, समस्त सिंधी समाज, इंदौर एवं सर्वधर्म एकता संगठन

सिंधूपति सम्राट राजा दाहिरसेन जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न

इंदौर। अखंड भारत के सिंध प्रदेश के अंतिम पराक्रमी हिन्दू सम्राट सिंधूपति राजा दाहिरसेन की जयंती के उपलक्ष्य में सिंधूपति सम्राट राजा दाहिरसेन स्मारक (माणिक बाग ब्रिज, खातीवाला टैंक की तरफ) पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अहमदाबाद स्थित क्रिश्चियन सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र स्व. नयन संतानी की दर्दनाक घटना पर विरोध स्वरूप दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय शिवानी , पंकज फतेहचंदानी , जया बालचंदानी, कंचन गिदवानी , कमलेश कालरा , सुरेन्द्र लछवानी, वर्षा मुलचंदानी ,जवाहर मंगवानी, गुलाब ठाकुर एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे।

आयोजन भारतीय सिंधू सभा, इंदौर, समस्त सिंधी समाज, इंदौर एवं सर्वधर्म एकता संगठन द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button