विविध

श्री खजराना गणेश को रक्षाबंधन पर आज चढ़ाई दुनिया की सबसे बड़ी राखी – (251 किलो, वजनीय196 वर्गफीट)

श्री खजराना गणेश को रक्षाबंधन पर आज चढ़ाई  दुनिया की सबसे बड़ी राखी – (251 किलो, वजनीय196 वर्गफीट)

 

इंदौर/विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश जी को इंदौर जनता की सुख ,समृद्धि ,ऐश्वर्य एवं देश के वीर सैनिकों रक्षा इंदौर में बनी भव्य फूलों की राखी रक्षाबंधन के दिन खजराना गणेश जी को    वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्पित की गई।

राखी का निर्माण श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया की इस विशालकाय फूलों वाली राखी का निर्माण मैं लोहे के एंगल जाली 151 मी रास्ता थर्माकोल और फूलों 100 किलो देसी विदेशी फूलों का उपयोग किया जाएगा यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी 251 किलो वजनी राखी कुल196 वर्ग फीट यानी 14x 14 वर्ग फीट की है, 15 कलाकारों द्वारा 10 दिन में यह तैयार की गई, खजराना गणेश मंदिर की बड़ी राखी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है रक्षाबंधन के दिन गणेश भक्त  राखी खजराना गणेश जी को शहर के विभिन्न साधु संत, गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवी व राजनेताओं की उपस्थिति में समर्पित की गई । यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर अपनी राखी को बांध सकते हैं मन्नत मांग कर दुआ कर सकते हैं राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ।

राखी निर्माण में लगी सामग्रीफूलों के नाम:ओरिएंटल लिलियम, ऑर्किड, सूरजमुखी, कारनेशन, छायादार कारनेशन,क्रिसेंथेमम्स,एंथुरियम,चाइना पाम, विक्टोरिया, सुंग ऑफ इंडिया,जिप्सो आदि हे वाटिका फ्लोरिस्ट

एमडी:यथार्थ माहेश्वरी के साथी कलाकारों ने यह राखी का निर्माण किया फ़ेब्रिकेटर:राहुल जी

आशीष मंडल ,प्रसेनजीत मैतरोहित  ,सनी अव्हाड ,बिमल मंडल,आदित्य जना एतेदार सालुंके किया गया

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!