श्री अग्रसेन क्लब द्वारा महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी को राखी बांधी
गोवंश को बचाना है...अग्रसेन महाराज को राखी बांधकर....संकल्प निभाना है...

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी को राखी बांधी
गोवंश को बचाना है…अग्रसेन महाराज को राखी बांधकर….संकल्प निभाना है…
इंदौर । श्री अग्रसेन क्लब द्वारा महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रसेन चौराहा,सपना संगीता रोड,पर राखी बांधी गई
श्री अग्रसेन क्लब के प्रमुख सलाहकार निखिल शीतल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, संस्थापक राधा देवी मित्तल, समन्वय पुष्पा ऐरन, परामर्शदाता कमल किशोर गर्ग, के मार्गदर्शन में राखी का निर्माण जरदोसी, कुंदन, मोती, मोर पंख, शीशम, रेशम और नकाशी से किया गया है।
महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज को राखी बांधने अतिथि के रूप में शहर अध्यक्ष बीजेपी सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला, संदीप गोयल (ऑटो), राहुल गोयल (बंटी), उपस्थित क्लब संरक्षक ऊषा बंसल, नारायण गोयल, विनोद मीना अग्रवाल भोपाल स डॉक्टर कनिष्क अग्रवाल उपस्थित हुए
श्री अग्रसेन क्लब की बहनों ने इस राखी को हाथ से 15 दिन मेहनत करके बनाया हैराखी का शीर्षक है
अग्रसेन क्लब की एक अपील……..
गोवंश को बचाना है…अग्रसेन महाराज को राखी बांधकर….संकल्प निभाना है…..
इसी उद्देश्य से इस राखी का निर्माण किया गया है
राखी महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी को राखी बांधने संस्था प्रमुख श्रीमती शोभाराम दास गर्ग, मीना गोयल, रिंकू अग्रवाल,वंदना मित्तल, सुरभि अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, सपना मंगल, प्रीति गोयल, अंजली बंसल, मीनू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, स्वाति गोयल, प्रवीणा अग्रवाल, सोनम गोयल कुमकुम बृजवासी आदि उपस्थित रहे
अग्रसेन क्लब के सदस्य केपी अग्रवाल दिलीप मंगल, शेखर गोयल, संगम गोयन, परेश गोयल, अनुराग अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र अग्रवाल, उमेश मंगल ने किया आभार राकेश गोयल, प्रकाश बंसल, विशाल अग्रवाल ने किया