
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबालेजी का इन्दौर प्रवास
इन्दौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी आगामी 29-30 नवंबर को इन्दौर प्रवास पर रहेंगे। संघ के सरसंघचालक एवं सरकार्यवाह विभिन्न समाजिक नेतृत्व के साथ वर्षभर संपर्क एवं संवाद करते हैं। संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में माननीय सरकार्यवाह जी 29 नवंबर की प्रात: मालवा प्रांत के जनजातिय समाजों के नेतृत्व करने वाले बंधु-भगिनियों के साथ संवाद सत्र में शामिल होंगे। आप इसी दिन सायम् चिमनबाग मैदान में इन्दौर महानगर की चयनित महाविद्यालयीन शाखा टोलियों के एकत्रीकरण में भाग लेंगे।
सरकार्यवाह 30 नवंबर को रवीन्द्रनाट्य गृह में संघ स्थापना के 100 वर्ष में आयोजित संवाद एवं व्याख्यान सत्र में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख बंधु-भगिनियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में सरकार्यवाह का “संघ यात्रा के 100 वर्ष” एवं “हिन्दुत्व” विषय पर व्याख्यान होगा। इसके पश्चात् कार्यक्रम में आये आगंतुकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी सरकार्यवाह करेंगे।
सरकार्यवाह एक दिसंबर की प्रात: उज्जैन में श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के पश्चात् भोपाल प्रस्थान करेंगे।



