बड़वानी की पिपलिया डेब पंचायत में भ्रष्टाचार और मारपीट का बवाल, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
सरपंच पति पर मनमानी और शिक्षक से मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने मांगी उच्च स्तरीय जांच

सत्याग्रह लाइव। बड़वानी। जिले की ठीकरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पिपलिया डेब में भ्रष्टाचार, मनमानी और मारपीट के आरोपों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने सरपंच पति और शासकीय शिक्षक रमेश चंद्र रोमडे पर पंचायत कार्यों में खुलेआम हस्तक्षेप, मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार हितेंद्र भावसार को ज्ञापन सौंपकर उच्च-स्तरीय जांच की मांग की।
सरपंच पति पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच बसंती बाई के पति रमेश चंद्र रोमडे, जो स्वयं शासकीय शिक्षक हैं, पंचायत के प्रशासनिक कार्यों में दखल देकर मनमानी कर रहे हैं। आरोप है कि वे सरपंच से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर मनचाहे तरीके से निर्णय ले रहे हैं। इससे ग्राम के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं। ग्रामीण मुन्नालाल, सुरेश, बबलू सहित कई लोगों ने जनपद अधिकारियों पर भी मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
शिक्षक से मारपीट का मामला, सांसद से की शिकायत
इसी विवाद के बीच सरपंच और सरपंच पति पर पंचायत में कार्यरत शिक्षक महेश कनासे से मारपीट करने का आरोप भी लगा है। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक और ग्रामीण राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महेश कनासे ने बताया कि जब उन्होंने ग्रामीणों को पंचायत के कार्यों के बारे में जानकारी दी तो सरपंच और उनके पति ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, डायल 112 के मौके पर पहुंचने के बाद भी हंगामा जारी रहा।
प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। फिलहाल प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर जांच की बात कही है। ग्रामीणों की उम्मीद है कि पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं और मारपीट की घटना दोनों पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।