विविध

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आरटीओ कार्यालय का घेराव

बस संचालक एवं ट्रेवल्स मालिकों से चर्चा कर अधिक किराया लिया जाने पर रोक लगाई जायें

*इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आरटीओ कार्यालय का घेराव कर आरटीओ को विभिन्न त्यौहारों के दौरान बस संचालकों द्वारा अधिक किराया वसुलने वालों एवं नियम के विपरीत बस संचालकों द्वारा बसों की छत पर लगेज ले जाने वाले बस संचालकों पर कार्यवाही एवं अब सारा पुलिस बल हेलमेट की निगरानी के लिए पेट्रोल पंप पर लगा दिया जाएगा। हेलमेट शहर में लागू नहीं किया जाए हेतू ज्ञापन दिया।*

*इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज आरटीओ कार्यालय पर आरटीओं  प्रदीप शर्मा एवं एआरटीओ श्रीमती अर्चना मिश्रा   राकेश गुप्ता   का घेराव कर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी के नाम सौंप गया। जिसमें मांग की गई कि राखी हो दीवाली,होली व अन्य त्यौहारों पर ट्रेवल्स संचालक एवं बस संचालकों द्वारा दो से चार गुना किराया आम यात्रियों से अवैध तरीके से इस हेतू वसुला जाता है इसके संबंध में बस संचालक एवं ट्रेवल्स मालिकों से चर्चा कर अधिक किराया लिया जाने पर रोक लगाई जायें नहीं माने जाने पर अधिक किराया वसुलने वाले ट्रेवल्स बस संचालकों पर कार्यवाही की जाये वही देखने में आता है कि शहर के विभिन्न ट्रेवल्स बस संचालक नियम के विपरीत बसों की छतों पर भारी भरकम लगेज रखते है जिससे दुर्घटना होने की एवं हादसा होने की संभावना बनी रहती है वही बस की छतों पर लगेज रखना सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है उसके बावजुद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है ऐसे बस संचालकों पर कार्यवाही की जाये वही आम नागरिकों को आरटीओ से संबंधित लाइसेंस रजिस्टेशन सहित अन्य वाहन संबंधित जरूरत ओरिजिनल कार्ड उपलब्ध नहीं हो रहे है जबकि उक्त कार्डो की राशी आरटीओं में जमा करा ली जाती है। मगर उन्हें ओरिजिनल कार्ड प्राप्त नही हो रहे है।*

*यादव ने आगे कहा है कि शहर में हेलमेट लगवाने से ट्राफिक सुधर जाएगा सड़कें चौड़ी हो जाएगी फुटपाथ से कब्जे हट जाएंगे पैदल चलने की जगह मिलने लगेगी और ट्राफिक पुलिस अब ठीक से काम करेंगी जहां शहर का ट्राफिक रेंगता हुआ चलता है 15 और 20 की स्पीड में वाहन नहीं चल पाते हैं ऐसे में शहर के अंदर और व्यस्त मार्गो पर हेलमेट लागू नहीं किया जाए पहले शहर की यातायात व्यवस्था सुधारी जाए जगह जगह सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं उनको सुधारा जाए एवं पुरे शहर भर में जाम लगा रहता हैं ऐसे में हेलमेट लागू करना उचित नहीं होगा हेलमेट हाईवे एवं शहर के बाहरी क्षेत्र में लागू किया जाए एवं हेलमेट लगाना अच्छी बात हैं जिससे सेफ्टी जरुर हो जाएंगी जिस ट्राफिक जाम से जनता दो चार हो रही हैं जनता परेशान हैं उससे निजात नहीं हैं निक्कमी ट्राफिक पुलिस के हाथ वसुली के लिए मजबूत कर दिए गए हैं कि अब बिना हेलमेट वालों को भी पकड़ना हैं वैसे भी उनका काम वाहन रोकना चालान बनाना वसुली करना एवं हर चौराहे पर खड़े होकर मोबाइल चलाना ट्राफिक सुधारने की कभी भी कोशिश ही नहीं हुई हैं हेलमेट लगाकर ट्राफिक नहीं सुधारा जा सकता हैं प्रशासन और अफसर खुद कुछ करना नहीं चाहते हैं आमजनता पर नये नये कानून लादने का काम कर रहे हैं ट्राफिक पुलिस और जिम्मेदार कुछ नहीं कर रहे हैं आमलोगों से कह रहे हैं आप को ही करना हैं अब शहर के सभी थानों का पुलिस बल पेट्रोल पंपों पर लगा दिया जाएगा।*
*उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाये।*

*घेराव में मुख्य रूप से जिला सेवादल अध्यक्ष राकेश सिलावट ब्लांक अध्यक्ष सैलू सैन नितीश भारद्वाज अली असगर भोपाल वाला यशपाल गेहलोत दिनेश कुशवाह भुपेंद्र केतके संतोष सोनाने ओमप्रकाश बेडवाल शकील ठेकेदार बालकृष्ण मूडड़ा मेहमूद पठान गोविंद शर्मा प्रतिक मित्तल विशाल चतुर्वेदी पुखराज राठौर फैजान अंसारी विनोद मिणा दिपू पवार राधेश्याम चौहान कमल बघेल सलीम शेख पी के उपाध्याय सुनील सिंह अवधिया विनोद वर्मा समोर लाला बल्ला शर्मा नरेंद्र परमार सिराज खान लक्ष्मण खत्री रविकांत सैनी आदि बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थें।*

*ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश सिलावट ने किया संचालन ब्लांक अध्यक्ष सैलू सैन ने किया अंत में आभार ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज राठौर ने माना।*

(देवेन्द्र सिंह यादव) कार्य अध्यक्ष इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!