
विश्व जागृति मिशन द्वारा सीमा के प्रहरियों के साथ मनाया रक्षाबंधन
इंदौर। लोक विख्यात संत आचार्य सुधांशु
महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल द्वारा बीएसएफ परिसर में पहुंचकर सीमा के प्रहरियों के साथ में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
मिशन परिवार की उपस्थित बहनों के द्वारा 50 से अधिक फौजी भाइयों को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्हें मिठाइयां खिलाकर, श्रीफल भेंट किया गया तथा तिरंगा दुपट्टा पहनाकर सभी फौजी भाइयों की आरती उतारी गई। सभी बहनों के द्वारा सेना के वीर जवानों के लिए उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना की गई।साथ ही मंगलगीत गाते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि परमात्मा भारत माता की रक्षा के लिए हमारे देश के इन वीर जवानों को और अधिक शक्ति सामर्थ और ऊर्जा प्रदान करे।
विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल की बहनों के द्वारा उपस्थित सभी गुरु भाइयों की कलाई पर भी रक्षा सूत्र बांधे गए और उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की गई ।

बीएसएफ के कमांडेंट सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, । मिशन मिशन की ओर से कृष्ण मुरारी शर्मा, राजेश विजयवर्गीय, अशोक व्यास, अजय बैंडवाल विनीश मंगलानी, रितेश राठौर आदि उपस्थित थे ।
