विविध

रेलवे टेक्नीशियन ने घर की छत पर तैयार की भारत की पहली ‘रियल-लाइफ बीजीएमआई बग्गी

राजस्थान में अपने घर की छत पर फुल-स्केल बीजीएमआई बग्गी का निर्माण किया है। 

रेलवे टेक्नीशियन ने घर की छत पर तैयार की भारत की पहली ‘रियल-लाइफ बीजीएमआई बग्गी

इस पहल के माध्यम से एक रेलवे तकनीशियन की कहानी सामने आई है। उन्होंने राजस्थान में अपने घर की छत पर फुल-स्केल बीजीएमआई बग्गी का निर्माण किया है।

 

*बेंगलुरु,:* क्राफ्टन इंडिया ने सामुदायिक सहयोग, रचनात्मकता और जमीनी स्तर पर नवाचार के जज़्बे को प्रदर्शित करते हुए डिजिटल स्टोरी टेलिंग ‘बियॉन्ड बैटलग्राउंड्स’ की शुरुआत की है।यह पहल बीजीएमआई के उत्साही और जुनूनी प्रशंसकों के माध्यम से भारतीय गेमिंग को जीवंत तरीके से प्रस्तुत करती है। इस मूवमेंट की अगुवाई राजस्थान के श्रीगंगानगर के 28-वर्षीय रेलवे तकनीशियन करण कारगवाल कर रहे हैं। करण ने तमाम मुश्किलों के बावजूद, अपने घर की छत पर ही आइकॉनिक बीजीएमआई बग्गी का पूरी तरह से फंक्शनल और फुल-स्केल रेप्लिका तैयार किया है।

इसे तैयार करने के पीछे करण की कई हफ्तों की मेहनत है। करण ने बेकार पड़ी धातुओं, कुछ अन्य औजारों के हिस्से-पुर्जों, तथा अपनी पुरानी मोटरसाइकिल के इंजन, वेल्डिंग टूल्स और एक फोन कैमरे की मदद से इसे तैयार किया हैं जो वास्तव में, पसंदीदा इन-गेम व्हीकल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। करण के पास इंजीनियरिंग या डिजाइन की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं है, वह भारतीय रेलवे में पूर्ण-कालिक तकनीशियन के तौर पर काम करते हैं। लेकिन अपने संकल्प, गेमिंग से मोहब्बत और परिजनों से मिले सपोर्ट की बदौलत इसे तैयार कर दिखाया।

करण कारगवाल ने बताया, “मैं काम के बाद अपने मनोरंजन के लिए बीजीएमआई खेलता था लेकिन तब मुझे यह ख्याल नहीं आया था कि किसी दिन मैं कुछ ऐसा वास्तविक करूंगा। खेलने और रोज़मर्रा की जिंदगी के बीच, एक दिन इसका विचार मुझे आया और फिर तो मैं इसे पूरा करके ही माना। यह बग्गी केवल धातु और पहियों से नहीं बनी, बल्कि इस बात का सबूत है कि जब जुनून और मकसद मिलते हैं, तो ऐसे सपने भी साकार हो उठते हैं। मैं अपने परिजनों, अपने फॉलोअर्स और बीजीएमआई का आभारी हूं जिन्होंने एक छोटे से शहर की इस घटना को देशभर तक पहुंचाया।”

इसे बग्गी को तैयार करने की स्टोरी बयां करने वाली करण की रीलने तहलका मचा दिया। उनके 22,000 फॉलोअर्स ने उनके इस महत्वाकांक्षी सफर में उनका भरपूर साथ दिया। इनमें से 95%फॉलोअर्स टियर 2, 3 और 4 से आते हैं।इतनी बड़ी कम्युनिटी का प्यार देखकर, बीजीएमआई ने भी साथ दिया और करण को फिनिश लाइन तक पहुंचाने के लिए हाथ बढ़ाया, इस तरह बियॉन्ड बैटलग्राउंड की शुरुआत हुई। यह उन क्रिएटर्स पर रोशनी डालने वाला प्रयास है जो गेमिंग की प्रेरणा को जूनून और पहचान की ताकत से लैस वास्तविक दुनिया की अभिव्यक्ति में बदल डालना चाहते हैं।

सौरभ शाह, हेड ऑफ पीपल ऑपरेशंस, क्राफ्टन इंडिया ने कहा, “भारत में गेमिंग अब कोई सीमित रूचि वाला क्षेत्र नहीं रहा। यह एक मूवमेंट बन चका है, जिसे छोटे शहरों के क्रिएटर्स आगे बढ़ारहेहैं।हमइसबदलावकेसिर्फगवाहनहींहैं – हम इसके समर्थकभीहैं।करण की बग्गी केवल एक निर्माण नहीं है – बल्कि इस बात की सूचक है कि गेमिंग किस तरह से उन स्थानों पर महत्वाकांक्षा, रचनात्मकता और पहचान को बढ़ावादे रही है जिस ओर दुनिया की शायद कभी नज़र नहीं पड़ती।”

पूरे घटनाक्रम का परिणाम एक संक्षिप्त फिल्म के रूप में सामने आया है जो संकल्पऔरभावनाओं के साथ-साथ भारत के अनूठे गेमिंग प्रेरित नवाचारों को सामने लाती है। यह अब बीजीएमआई के आधिकारिक YouTube, Instagram एवं Facebookपेजों पर लाइव है। यह कैम्पेन क्रॉफटन की समावेशीऔर एक ऐसाविकेंद्रित गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करने की दीघर्कालिक रणनीति का हिस्सा है जिसमें जमीनी स्तर के क्रिएटर्स आगे बढ़ सकें।

आप इस पूरी फिल्क को यहांदेख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि किस तरह एक गेमर ने अपने वीकेंड के जुनून और शौक को भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय बीजीएमआई बग्गी बिल्ड का रूप दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button