धारमुख्य खबरे

किसानों की समस्या के लिए नही कलेक्टर के पास समय  ना ही किसानों की चिंता हे ना उनकी मांगो की उनको चापलूसो की चिंता- विधायक हीरालाल अलावा

जिले में नही मिल रहा खाद निजी दुकानों पर चार गुणा भाव, खेत सड़क नही बन रही, बिजली के साथ एक सचिव दो तीन पंचायत पद पर है।

आशीष यादव धार
जिलेभर में इस समय खाद को लेकर लगातार किसान परेशान होने जहां एक और किसानों ने सोयाबीन की बोवनी भी कर दी उसके बाद भी किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है वही इस समय किस को डीएपी के साथ यूरिया खाद की आवश्यकता है मगर जिले में सोसाइटियों के साथ अन्य सरकारी केंद्र पर खाद नहीं मिल रहा है वहीं खाद को लेकर धार जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक, कार्यकर्ताओं और किसानों ने खाद की किल्लत सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली और जमकर हंगामा करते हुए ज्ञापन सोपा साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुवे जिला प्रशासन सहित सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया, सोमवार दोपहर धार जिले के मनावर से कांग्रेस के विधायक और जयस के संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा हुए जहां पर उन्होंने सरकार को जमकर कोसते रहे थे
IMG 20250714 200946 927
जिले खाद की लगातार किल्लत हो रही है ओर जबकि व्यापारी जमकर खाद की कालाबाजारी कर रहे है और किसानों से 266 रुपए की खाद बोरी के 500 सौ ओर उसे अधिक कीमत वसूल रहे है.. प्रशासन के नुमाइंदों को अवगत कराने के बावजूद भी व्यापारियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है.. खास बात यह रही की कांग्रेसी और किसान ज्ञापन लेने एसडीएम रोशनी पाटीदार के साथ सीएसीपी रविन्द्र वास्कले पहुंचे जिस पर विधायक डॉक्टर अलावा और अन्य किसान भड़क गए उनका कहना था की धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से समय लेने के बावजूद भी वे ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गए साथ ही जिला प्रशासन ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कुछ देर बाद जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी मौके पर पहुंचे और उनसे चर्चा की, अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए मनावर विधायक डॉ अलावा ने बताया कि धार जिले के मनावर विधानसभा सहित जिले भर में किसान खाद के लिए तरस रहे हैं और उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जबकि व्यापारी धड़ल्ले से कालाबाजारी कर ऊंची कीमतों में खाद की बिक्री कर रहा है।
IMG 20250714 200946 899
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों और व्यापारियों की मिली भगत के चलते ही खाद की कालाबाजारी की जा रही है और व्यापारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है वहीं विधायक डॉक्टर अलावा ने बताया कि सोसाइटियों से सोयाबीन के जो बीज किसानों को दिए गए वह गुणवत्ताहीन है, सोसाइटी से लिए गए सोयाबीन के बीज उपयोग करने से कई किसानों के खेत में सोयाबीन ही नहीं उग पाई है , उन्होंने सोसाइटी द्वारा दिए गए बीज को भी अमानत बताते हुए संबंधित कंपनी पर कार्यवाही करने की मांग की।
कलेक्टर को नही किसानों की फिक्र
साथ ही उन्होंने धार कलेक्टर के प्रति अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि जनता और किसानों के लिए धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा के पास समय नहीं है, उन्हें अवगत कराने के बावजूद भी वे किसानों की समस्या सुनने के लिए यहां उपलब्ध नहीं हुवे जो जनता और किसानों के प्रति कलेक्टर की संवेदनशीलता को दर्शाता है, विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा यह तक कहा कि किसानों की समस्या के लिए कलेक्टर के पास समय नही ना किसानों की चिंता है ना उनकी मांगो की उनको चापलूसो की चिंता है वही चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ओर सरकार जल्द ही खाद सहित किसानों की अन्य समस्याओं का हल नहीं करता तो जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित जयस संगठन और किसान मैदान में उतरेंगे और जिले भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा..

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!