श्री शाकम्भरी भक्त मंडल द्वारा शाकम्भरी माताजी के मंगल पाठ एवँ चुनरी महोत्सव का आयोजन
श्री शाकम्भरी भक्त मंडल

श्री शाकम्भरी भक्त मंडल द्वारा शाकम्भरी माताजी के मंगल पाठ एवँ चुनरी महोत्सव का आयोजन
इंदौर। श्री शाकम्भरी भक्त मंडल द्वारा श्री खजराना गणेश मंदिर प्रवचन हाल में श्री शाकम्भरी माताजी के मंगल पाठ एवँ चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया। राजेश शशि गर्ग मुख्य यजमान थे।
श्रीमति स्वाति मुकेश गर्ग भाभी द्वारा किये गये मंगलपाठ एव्म भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। केंद्रीय समिति अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ,वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, टीकम गर्ग, विष्णु बिंदल ,राजेश बंसल के करकमलों द्वारा महाआरती की गयी।
मंगलपाठ के बाद विजय कृष्णा गोयल , सत्येन्द्र जोशी जज , गोपाल अग्रवाल स्वीट ओम नरेडा, महेश अग्रवाल टेक्स कंसल्टेंट द्वारा 21 कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें अनेक उपहार दिये गये। सविता जिन्दल, प्राची गर्ग दिशा गर्ग, प्रियंवदा ,संगीता गोयल ने माताजी को चुनरी गजरा पहनाया।
इस अवसर पर खजराना गणेश मंदिर के अशोक भट्ट, सी जी एस टी कमिश्नर दिलीप गोयल ,महेश अग्रवाल, संदीप गोयल ,राहुल गोयल बंटी ,गिरीश चव्हाण शैलेष पाटोदी सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाजसेवी जन मौजूद थे। महिलाओं पुरषो ने माताजी के भजनों पर खूब नृत्य किया एवं पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम के अंत मे 500 से अधिक भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। पधारे सभी वरिष्ठ जनों का स्वागत सोनू गर्ग, संजय मंगल, सतीश गोयल, विजय गर्ग ,विनोद गोयल, मनीष मित्तल ,राजकुमार बंसल एवं कमलेश मित्तल ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिव जिन्दल ने किया सौरभ गर्ग ने सभी का आभार माना।



