बड़वानी में छात्रों का गुस्सा फूटा, प्राचार्य और शिक्षकों के खिलाफ पैदल मार्च
छात्रों की मांग पर देर शाम हटाए गए प्राचार्य, शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

बड़वानी जिले में विद्यार्थियों ने प्राचार्य और तीन शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मेणीमाता से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। बीईओ और तहसीलदार ने रास्ते में समझाइश दी, लेकिन विद्यार्थी तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। देर शाम प्राचार्य को हटाने का आदेश जारी हुआ।
प्राचार्य और शिक्षकों के खिलाफ छात्र-छात्राओं का पैदल मार्च
बुधवार दोपहर मेणीमाता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी प्राचार्य की मनमानी और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़वानी जिला मुख्यालय की ओर पैदल निकल पड़े। लगभग 35 किमी की दूरी तय करने निकले विद्यार्थियों के साथ पालक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी थे।
बीईओ और तहसीलदार ने बीच रास्ते में रोका
विद्यार्थियों की जानकारी मिलते ही बीईओ आरएस जाधव और तहसीलदार हितेंद्र भावसार बरुखोदरा गांव पहुंचे। उन्होंने छात्रों से चर्चा कर समझाने का प्रयास किया। इस दौरान विद्यार्थी सड़क पर बैठ गए और प्राचार्य को हटाने व तीन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
देर शाम जारी हुआ आदेश
विद्यार्थी सिलावद के बरुखोदरा फाटे पर देर शाम तक डटे रहे। अंततः बीईओ ने प्रभारी प्राचार्य साधना पाटीदार को हटाकर उच्च माध्यमिक शिक्षक राजाराम भालसे को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने का आदेश जारी किया। आदेश के बाद ही विद्यार्थी शांत हुए और घर लौटे