श्री अग्रसेन क्लब द्वारा अंकुट महोत्सव दीपावली मिलन समारोह में ट्रैफिक नियम व हेलमेट पहनने की शपथ
श्री अग्रसेन क्लब

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा अंकुट महोत्सव दीपावली मिलन समारोह में ट्रैफिक नियम व हेलमेट पहनने की शपथ
इंदौर। श्री अग्रसेन क्लब द्वारा अंकुट महोत्सव दीपावली मिलन समारोह में ट्रैफिक नियम व हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई ।

श्री अग्रसेन क्लब के प्रमुख मार्गदर्शक निखिल शीतल अग्रवाल संस्थापक राधा देवी मित्तल ,समन्वयक पुष्पा ऐरन मार्गदर्शक, कमल किशोर गर्ग, महिला संरक्षक उषा राजेश बंसल के नेतृत्व में वीर वीरेंद्र गार्डन में अन्नकुट महोत्सव, दीपावली मिलन व खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। बुंदेलखंड से सागर राठौर व नन्ही बालिका अंशिका राठौर ने भजनों की प्रस्तुति दी ।
खाटू श्याम बाबा के भजनों का सभी ने आनंद ।लिया
श्री अग्रसेन क्लब के अध्यक्ष उमेश सपना मंगल, सचिव राकेश प्रीति गोयल, उपाध्यक्ष प्रकाश अंजली बंसल, विशाल मीनू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें पहली बार बाबा को घोड़े पर सवार होकर दर्शाया गया। बाबा के मधुर भजनों पर अग्रवाल समाज के सभी स्त्री पुरुषों ने बहुत आनंद लिया एवं भजनो पर झुमके गाके बाबा के आगे अपनी अर्जी लगाई।
क्लब की प्रमुख स्तंभ मीना नारायण गोयल,गजेंद्र रिंकू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरभि राजेश अग्रवाल मैं बताया कि सुंदर भजनों के साथ राधा कृष्ण की रासलीला भी आयोजित की गई। क्लब की महिलाओं का गायन के क्षेत्र के लिए ऊषा बंसल, रश्मि अग्रवाल, एकता अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल, आदिति अगरवाल, मायरा गोयल का सम्मान किया गया उपस्थित अतिथियों का स्वागत आशीष वंदना मित्तल, संदीप अलका अग्रवाल, परेश स्वाती गोयल, निलेश प्रज्ञा अग्रवाल, रश्मि राकेश अग्रवाल, शेखर सोनम गोयल, दीपक विनीता अग्रवाल, शुभम प्रियंका अग्रवाल, विनोद मीना अग्रवाल ने किया आभार उमेश सपना मंगल (मंगल परिवार) ने माना



