“नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बतावा”
छोटू सिंह रावना की भजन संध्या में श्याम नाम की अविरल धारा, ठंड के बावजूद उमड़े हजारों भक्त

“नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बतावा”
छोटू सिंह रावना की भजन संध्या में श्याम नाम की अविरल धारा, ठंड के बावजूद उमड़े हजारों भक्त
इंदौर । खाटू श्यामजी की भक्ति से सराबोर विराट भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे और देर रात तक चले कार्यक्रम में भक्ति रस का आनंद लेते रहे।

कार्यक्रम के आयोजक निरल मनोज पटेल ने बताया कि निर्भय मैदान (रोल्टा ग्राउंड), ब्रह्मपुरी कॉलोनी, मोलाराम उस्ताद मार्ग, इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री गौरव रणदीवे, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सावन सोनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक मधु वर्मा, ऊषा ठाकुर, गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावना को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग समय से पहले ही आ गए। उन्होंने अपनी सुमधुर और भावपूर्ण गायकी से “हारे का सहारा श्याम हमारा”, “खाटू वाले श्याम धणी”, “श्याम तेरी महिमा अपरंपार”, “मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे” जैसे लोकप्रिय भजनों के साथ-साथ “हिरणी हरिसु अरज करें”, “दीवाना कर दिया श्याम ने”, “हे मुरली वाले तू ही तू” और राजस्थानी लोक रंग में रचे बसे भजन “नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बतावा” की प्रस्तुति दी। इन भजनों पर श्याम भक्त भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए और पूरा पंडाल श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा।
भजन संध्या में गायिका जिया जी परमार ने भी अपनी मधुर आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा की भव्य झांकी, पुष्प सज्जा और आकर्षक लाइटिंग श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम भजनों पर झूमते नजर आए। इस आयोजन का संचालन “करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम” की भावना के साथ किया गया।



