विविध

मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

स्वप्निल कोठारी अध्यक्ष एवं डॉ. बलवंत सालुंके सचिव निर्वाचित

*मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न 

स्वप्निल कोठारी अध्यक्ष एवं डॉ. बलवंत सालुंके सचिव निर्वाचित*

*इंदौर, । :मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन (MPPA), जो अखिल भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन (AIPA) से आधिकारिक रूप से संबद्ध है, में पदाधिकारियों का चयन संपन्न हुआ। श्री स्वप्निल कोठारी को अध्यक्ष और डॉ. बलवंत सालुंके को सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष श्री स्वप्निल कोठारी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। वे एक प्रतिष्ठित उद्यमी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, शिक्षाविद्, राजनीतिज्ञ और लेखक हैं। उनके विविध क्षेत्रों के अनुभव से एसोसिएशन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर श्री स्वप्निल कोठारी ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि पिकलबॉल को मध्य प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाया जाए। हमारी रणनीतिक दृष्टि और प्रशासनिक कौशल खेल की संरचना को पेशेवर बनाने और इसे राज्य की अन्य प्रमुख खेल संस्थाओं के बीच मान्यता दिलाने में मदद करेंगे।”
श्री कोठारी के नेतृत्व में, पिकलबॉल संस्था का लक्ष्य पूरे क्षेत्र में पिकलबॉल के प्रति जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देकर अपनी व्यापक पहुँच बनाना है।

डॉ. बलवंत सालुंके के सचिव के रूप में अनुभव का लाभ भी एसोसिएशन को मिलेगा, जिससे संगठनात्मक और जमीनी स्तर की गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। नई टीम राज्य में टूर्नामेंट आयोजित करने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और पिकलबॉल के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!