प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को जन-जन तक पहुंचाएंगे – सांसद लालवानी
इंदौर के व्यापारिक संगठनों एवं रहवासी संगठनों तक जीएसटी सुधार एवं टैक्स में कमी के प्रति जन जागरण अभियान

*प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को जन-जन तक पहुंचाएंगे – सांसद लालवानी*
इंदौर। इंदौर के व्यापारिक संगठनों एवं रहवासी संगठनों तक जीएसटी सुधार एवं टैक्स में कमी के प्रति जन जागरण अभियान
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी के स्लैब में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। इन सुधारों ने न केवल मध्यवर्गीय एवं आम नागरिकों को राहत दी है, बल्कि व्यापारी वर्ग के लिए भी व्यापारिक गतिविधियाँ अधिक सरल और सुविधाजनक बना दी हैं। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में, इंदौर के सभी व्यापारी संगठनों एवं रहवासी संगठनों तक इन सुधारों और केंद्र सरकार की जन – कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने हेतु एक व्यापक जन-जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
*क्या है अभियान का उद्देश्य*
सांसद प्रतिनिधि डॉ. संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बतायाकी इस अभियान का उद्देश्य है कि इंदौर की समस्त जनता तक यह संदेश पहुँचे कि केंद्र सरकार ने जनता की आवश्यकताओं और भावनाओं को समझते हुए कर ढाँचे (Tax Structure) को सरल, सहज और पारदर्शी बनाया है। जीएसटी में की गई यह कटौती मूलभूत उपभोक्ता वस्तुओं और आवश्यक सेवाओं की कीमतों पर सीधा प्रभाव डालेगी, जिससे आम परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही, व्यापारियों के लिए लेन-देन और व्यवसाय संचालन अधिक सुविधाजनक होगा।केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण का यह प्रमाण है कि निरंतर आर्थिक सुधारों के माध्यम से नागरिकों के जीवन को अधिक सरल, सहज और सुलभ बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
*जनता को मिलेगी राहत होंगे इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम — सांसद लालवानी*इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियों और दृष्टिकोण का परिणाम है, जो हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। देश के आम नागरिकों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह जीएसटी परिवर्तन एक क्रांतिकारी सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। आने वाले दिनों में शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापारी एवं रहवासी संगठनों तक इस सुधार और इसके लाभ की जानकारी पहुँचाई जाएगी।



