
अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने की बैजनाथ धाम व बगुलामुखी माताजी की तीर्थ यात्रा
इंदौर, । अग्रवाल परिषद के 100 से अधिक सदस्य बैजनाथ धाम और बगुलामुखी माताजी के दर्शन हेतु दो बसों एवं निजी वाहनों में सवार होकर प्रस्थित हुए। परिषद के अध्यक्ष मनीष खजांची एवं सचिव राजेश नागौरी ने झंडा दिखाकर वाहनों को तीर्थ यात्रा के लिए विदाई किया। यात्रा संयोजक शिव जिंदल एवं संजय गोयल ने बताया कि पहले आगर स्थित बैजनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। सभी सदस्य नाचते-गाते बैजनाथ धाम पहुंचे। इसके पश्चात नलखेड़ा स्थित बगुलामुखी माताजी के मंदिर पहुंचे, जहां चुनरी यात्रा निकाली गई। परिषद के सदस्यों ने माताजी को 51 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की। यात्रा में कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश ऐरन, डॉ. आलोक बंसल, अशोक बूबना, अशोक मित्तल, मनीष अग्रवाल भाया, सत्यनारायण अग्रवाल एवं कुमकुम ब्रजवासी का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। आगर के समाजसेवी अविनाश –मधु मित्तल का पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर परिषद की ओर से सम्मान भी किया गया।