विविध

लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह पहली बार इंदौर आएंगे

लायंस के दो अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक  ला. रमेश प्रजापति, ला. संगीता जटिया एवं दो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक ला. वी.के. लड़िया एवं ला. कमलेश जैन भी विशेष अतिथि के रूप में इस मौके पर इंदौर आएंगे।

लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह पहली बार इंदौर आएंगे

इंदौर। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3233 जी-1 के इतिहास में पहली बार एक स्वर्णिम प्रसंग आ रहा है, जब रविवार, 24 अगस्त को सुबह 11 बजे विमान से लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह पहली बार इंदौर आएंगे और  कनाड़िया रोड स्थित मौर्या हिल्स, केबीसी कन्वेंशन हाल पर दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल की केबिनेट के संस्थापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

लायंस के दो अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक  ला. रमेश प्रजापति, ला. संगीता जटिया एवं दो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक ला. वी.के. लड़िया एवं ला. कमलेश जैन भी विशेष अतिथि के रूप में इस मौके पर इंदौर आएंगे। प्रदेश के प्रमुख दानदाता एवं समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं शहर के प्रमुख दानदाता सूठीबाई दौलतराम पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख बालकृष्ण छावछरिया तथा लायंस के मल्टीपल कौंसिल चेयर पर्सन ला. मनीष शाह भी विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की दिव्यता को देखते हुए लायंस के विभिन्न पदाधिकारियों की समितियां गठित की गई हैं। लायंस क्लब के 109 वर्षों के इंदौर के इतिहास में यह पहला मौका है, जब लायंस इंटरनेशनल के  अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह पहली बार इंदौर आएंगे।

लायंस के नवनिर्वाचित डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल एवं लायंस के गेट एरिया वाईस लीडर कुलभूषण मित्तल कुक्की ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लायनवाद के शीर्ष नेतृत्व के इंदौर आगमन का यह अवसर पहली बार उपस्थित हुआ है। ला. ए.पी. सिंह डिस्ट्रीक्ट केबिनेट के समस्त पदाधिकारियों को अपने-अपने पदों पर संस्थापित करने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इस मौके पर लायंस जगत के अनेक दिग्गज वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी भी इंदौर आ रहे हैं। उनके आगमन पर 24 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे एयरपोर्ट से वाहन रैली निकाली जाएगी। फैलोशिप एवं दोपहर का भोज दोपहर 12 बजे से होगा। इस मौके पर ‘हम हैं ना डॉक्टर ग्रुप, एमजेएफ ग्रुप’ एवं आरसी / झेडसी ग्रुप के साथ एक दिलचस्प परिचर्चा का आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा। संस्थापन समारोह दोपहर 2 बजे से कनाड़िया रोड स्थित डी मार्ट के सामने मौर्या हिल्स, केबीसी कन्वेंशन हॉल पर होगा।

*संक्षिप्त परिचय*- ला. ए.पी. सिंह मूलतः कोलकाता के निवासी हैं और ऑटो मोबाइल डीलरशिप के साथ ही पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। वे वर्ष 1984 से लायंस क्लब से जुड़े हैं और अब तक सदस्य, डिस्ट्रीक्ट गवर्नर, मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, जीएमटी, अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक एवं वर्ष 2017 में शिकागो में हुए डीजीई सेमिनार के चेयर पर्सन भी रहे हैं। उन्होंने 50 से अधिक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं भी दी हैं। लायंस में उनकी उपलब्धियों के कीर्तिमान इतने अधिक हैं कि वे जहां, जिस पद पर रहे, उसे अपनी सेवाओं से महत्वपूर्ण और गरिमामय बनाया है।  इंदौर में उनके प्रथम आगमन को लेकर पूरे लायंस डिस्ट्रीक्ट में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर लायंस के प्रथम वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. राम जाट, आर्गेनाइजिंग चेयर पर्सन ला. स्वप्न खंडेलवाल, सीईओ ला. एन.के. मेहता, डिस्ट्रीक्ट केबिनेट सेक्रेटरी ला. सिद्धार्थ बंसल एवं ला. संजय डिंगडांग,  डिस्ट्रीक्ट केबिनेट ट्रेजरार ला. विनोद जोशी एवं ला. डॉ. के.सी. खंडेलवाल के अलावा विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है। इनमें रैली समिति में झोन चेयर पर्सन ला. दिलीप माटा, मधुसूदन भलिका, सुनील जोशी, प्रमोद शर्मा, मीनेश बंसल, गोपाल बंसल एवं अशोक खंडेलवाल, हॉल व्यवस्था समिति में संतोष सोनी, विजय गर्ग, निर्भय सिंह देव, आर.के. जैन एवं आशीष बजाज तथा भोजन व्यवस्था समिति में संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र इजारदार एवं राजेन्द्र राय मनोनीत किए गए हैं। लायंस इंटरनेशनल के सभी दिग्गज पदाधिकारियों के आगमन को लेकर इंदौर डिस्ट्रीक्ट के सभी लायंस संगठनों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। संस्थापन समारोह की जोरदार तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button