विविध
लायंस क्लब सेंधवा ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर भेंट की अध्ययन सामग्री
30 बच्चों को मिला नि:शुल्क उपचार व परामर्श, उपहार पाकर खिल उठे चेहरे

सेंधवा। सेवा, संस्कार और सहयोग की मिसाल कायम करते हुए लायंस क्लब सेंधवा ने लोक कल्याण की दिशा में सराहनीय पहल की। क्लब द्वारा लखन नगर स्थित आदर्श महिला मंडल संचालित स्कूल में 30 विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, डॉ. अतुल शाह, डॉ. अर्चना पटेल और डॉ. गिरीश कानूनगो की टीम ने बच्चों को नि:शुल्क उपचार व परामर्श प्रदान किया। साथ ही स्वच्छता, संतुलित आहार और व्यायाम के महत्व की जानकारी दी।
बच्चों को उपयोगी पाठ्य सामग्री जैसे कलर बुक, पेंसिल पैकेट, अंग्रेजी वर्णमाला चार्ट, गिनती चार्ट के साथ बिस्कुट व स्नैक्स पैकेट भी वितरित किए गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर क्लब ने विद्यार्थियों के लिए सीमेंट कंक्रीट की एक चेयर भी विद्यालय को भेंट की।
अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य समाज की सबसे बड़ी पूंजी है और इन्हें सुरक्षित रखना आज की आवश्यकता है। आयोजन में सचिव निलेश मंगल, कोषाध्यक्ष डॉ. अतुल शाह, गिरवर दयाल शर्मा, डॉ. गिरीश कानूनगो, श्याम एकड़ी, दीपक राजपाल समेत क्लब के पदाधिकारी तथा विद्यालय की प्राचार्या संध्या उपासनी व स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय की प्राचार्या ने क्लब की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त कर आभार प्रकट किया।