बड़वानी: बाइक के सामने कुत्ता आने से हादसा, जूनियर सप्लाई ऑफिसर गंभीर रूप से घायल, इंदौर रेफर
चाचरिया क्षेत्र में बाइक के सामने कुत्ता आने से हुआ हादसा, जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल, घायल अधिकारी को इंदौर रेफर किया गया।

बड़वानी जिले के चाचरिया पाटी क्षेत्र में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में एक जूनियर सप्लाई ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए। निरीक्षण कार्य से लौटते समय बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से दुर्घटना हुई। प्राथमिक इलाज के बाद अधिकारी को इंदौर रेफर किया गया।
बाइक के सामने कुत्ता आने से हुआ हादसा
बड़वानी जिले के चाचरिया चौकी क्षेत्र के कोटकिराड़ी गांव में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में जूनियर सप्लाई ऑफिसर निलेश खड़ियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपने ऑपरेटर मोइन खान के साथ राशन दुकानों के निरीक्षण के बाद बड़वानी लौट रहे थे। रास्ते में बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में निलेश खड़ियाल को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं।
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से घायल अधिकारी को बड़वानी जिला अस्पताल लाया गया। जिला सप्लाई अधिकारी भारत जमरे ने बताया कि 31 अक्टूबर तक राशन दुकानों पर सामग्री वितरण का निरीक्षण चल रहा था, जिसके लिए टीम क्षेत्र में थी। सूचना मिलते ही एसडीएम भूपेंद्र रावत, तहसीलदार हितेंद्र भावसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
इंदौर रेफर, साथी ऑपरेटर भी घायल
अस्पताल में प्राथमिक इलाज और सीटी स्कैन के बाद निलेश खड़ियाल को रात लगभग 9:45 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया। उनके साथ बाइक पर सवार ऑपरेटर मोइन खान को भी चोटें आई हैं। जिला प्रशासन ने दोनों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की है।



