इंदौर ने बढ़ाये नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए कदम
इंदौर पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में, युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेकर, दिया (say no to drugs) नशे से दूरी रखने का संदेश

इंदौर ने बढ़ाये नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए कदम।
इंदौर पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में, युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेकर, दिया (say no to drugs) नशे से दूरी रखने का संदेश
इंदौर- “नशे से दूरी है जरूरी” (Say No to Drugs) अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, एक जागरूकता मैराथन दौड़ “Run for Awareness, Run for Life” का आयोजन नेहरू स्टेडियम इंदौर से किया गया।
मैराथन को एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वार फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया।
इंदौर पुलिस द्वारा इस मैराथन के तहत 5 km(नेहरू स्टेडिया से होल्कर कॉलेज- नेहरू स्टेडियम) और 10 km (नेहरू स्टेडिया से राजीव गांधी प्रतिमा-नेहरू स्टेडियम) की दो दौड़ आयोजित की गई थी, जिसमे करीब 2362 से ज्यादा युवाओं, बच्चों और महिलाओं सहित इंदौरियों ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भाग लेकर, नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए दौड़ लगाई और सभी को ये संदेश दिया कि नशे से दूरी है जरूरी ।
मैराथन के पूर्व एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह व मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अन्य अधिकारियों सहित सभी प्रतिभागियों को नशे से दूरी की शपथ भी दिलवाई गई।
दौड़ के पश्चात सभी प्रतिभागियों को एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए।