
दुनिया के दूसरे सबसे तेज़ खेल रोल बॉल को लोकप्रिय बनाने में इंदौर के राघवेंद्र सिंह बघेल का अहम योगदान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की उपस्थिति में इंग्लैंड में हुआ इंडियन रोल बॉल लीग का लोगो लॉंच और दुबई में ग्लोबल लॉंच
इंदौर। दुनिया के दूसरे सबसे तेज़ खेल रोल बॉल को पेशेवर दर्ज़ा देने के लिए लॉंच इंडियन रोल बॉल लीग में इंदौर के प्रोफ़ेशनल एवं उद्योगपति श्री राघवेंद्र सिंह बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। इंदौर में जन्में एवं पले-बढ़े राघवेंद्र शहर के सुप्रसिद्ध योग गुरु श्री शिवप्रकाश सिंह बघेल के सुपुत्र हैं। श्री बघेल रोल बॉल लीग के निर्माण से लेकर उसके ग्लोबल लॉंच तक हर क़दम में सहभागी रहे हैं। शीघ्र ही भारतीय रोल बॉल लीग का अगला चरण भारत में पुणे में फरवरी–मार्च 2026 में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमों की भागीदारी होगी। यह लीग रोल बॉल खेल को भारत से बाहर ले जाकर विश्व खेल मंच पर स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
रोल बॉल, जो भारत में विकसित एक अनूठा खेल है, दो टीमों के बीच इनलाइन रोलर स्केट्स पहनकर गोल करने की प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। यह खेल आज 60 से अधिक देशों में लोकप्रिय हो चुका है। इसे वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का संकल्प भारत के तीन उद्यमियों ने लिया है – श्री सचिन जोशी (फाउंडर), श्री संदीप शर्मा (को-फाउंडर) तथा इंदौर के श्री राघवेन्द्र सिंह बघेल (डायरेक्टर)। श्री राघवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इंडियन रोल बॉल लीग का भव्य ग्लोबल लॉन्च दुबई के प्रतिष्ठित इंडिया क्लब में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल तथा विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर रोलांड ब्यूचर की उपस्थिति ने इसे और भी गौरवपूर्ण बना दिया। दुबई की जानी-मानी हस्तियाँ भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनीं। इससे पूर्व इंडियन रोल बॉल लीग का लोगो हाल ही में इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था, जहाँ वेस्ट इंडीज़ लेजेंड्स क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, केविन पॉलार्ड, ड्वेन ब्रावो सहित अन्य खिलाड़ियों ने अपने हेलमेट पर लीग का लोगो लगाकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसका प्रचार किया। इस पहल ने खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
राघवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि रोल बॉल को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने और भारत के छोटे शहरों से विश्व स्तर की पहचान दिलाने के उनके प्रयासों को व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय खेलों की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। दुबई में ग्लोबल लॉन्च कर इसे औपचारिक रूप से विश्व खेल समुदाय के सामने प्रस्तुत किया गया। इस भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि भारत में जन्मा रोल बॉल अब वैश्विक खेल परिदृश्य में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है, और इसमें इंदौर जैसे शहरों के प्रतिभाशाली युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।



