
हाइवे क्षेत्र पालदा की कॉलोनियों के सैकड़ों बंधुओं ने
नए वर्ष में मनाई दूध-जलेबी और दूध-फैनी की दावत
अब मकर संक्रांति पर भी देशी अंदाज में होंगे अनेक दिलचस्प आयोजन, होंगी खेलकूद स्पर्धाएं
इंदौर। अग्रवाल समाज हाइवे क्षेत्र पालदा के रहवासियों ने भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप अंग्रेजी नएवर्ष की अगवानी दूध जलेबी और दूध फैनी की दावत तथा देशी खेलों के आयोजन के साथ की। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और उन्हें सनातन धर्म, संस्कृति एवं खेलकूद की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अरविन्द बागड़ी की प्रेरणा से यह आयोजन बुधवार की रात गुजर रहे वर्ष 2025 को बिदाई देते हुए किया गया।
वरुण विक्ट्री परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं मातृशक्ति ने भी भागीदारी की। बुधवार की शाम को शुरू हुए इस आयोजन में अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा से जुड़े अधिकांश परिवारों ने अपने बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं सहित भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए अन्ताक्षरी, भजन, गीत, दोहे एवं अन्य प्रेरक स्पर्धाएं भी सम्पन्न हुई। अध्यक्ष अरविन्द बागड़ी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों और परिवारों से आह्वान किया कि वे भारतीय संस्कृति के अनुरूप नए वर्ष की अगवानी करें।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर भी वरुण विक्ट्री परिसर में भारतीय और परंपरागत खेलों की स्पर्धाएं आयोजित होगी जिनमें मुख्य रूप से पतंगबाजी, सितोलिया, गिल्ली-डंडा तथा महिलाओं के लिए नीम्बू रेस, बोरा रेस, पकड़मपाटी, खोखो, रस्साखेंच, रुमाल झपट्टा, लंगड़ी जैसे मनोरंजक और दिलचस्प खेल होंगे ताकि युवा वर्ग और मातृशक्ति अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। इस अवसर पर सतीश गोयल, अनिल अग्रवाल, अंकुर गोयल, पार्षद कुणाल सोलंकी, मनीष अग्रवाल मन्नू, विकास मित्तल विक्की, राजू भाई राधे राधे, नवीन पुरोहित, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, श्रीमती संगीत बागड़ी, पूजा सिंघल, रेखा गुप्ता एवं निशा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में हाईवे क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के समाज बंधु एवं अन्य स्नेहीजन भी उपस्थित थे।



