
*सिध्दि तप पारणा महोत्सव पर तपस्वियों का निकला भव्य जुलूस*
*पोरवाल मांगलिक भवन पर संघ के साथ समाजजनों ने किया तपस्वियों का सम्मान*
इंदौर। श्री श्वेतांबर जैन पदमावती पोरवाल संघ के तत्वावधान में पोरवाल भवन जंगमपुरा से सिध्दि तप पारणा महोत्सव के तपस्वियों का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसका बियाबानी स्थित पोरवाल मांगलिक भवन पर समापन हुआ।
इस अवसर पर धर्म शेरनी महासती श्री धैर्यप्रभाजी मसा, श्री धृतिप्रभाजी मसा, श्री धीरप्रभाजी मसा, श्री धार्मिकप्रभाजी मसा, श्री धार्वीप्रभाजी मसा के सानिध्य में बैरागन बहन नेहा ने अपने हाथों से पोरवाल मांगलिक भवन पर सभी तपस्वियों को पारणा करवाकर भेंट दी। सभी तपस्वियों ने चांदी की थालियों में पारणा किया।
संघ के अध्यक्ष विनोद जैन एवं मंत्री कमल जैन ने बताया कि आज 29 तपस्वियों का पोरवाल संघ की ओर से अभिनंदन पत्र, शाल व मोती की माला से सम्मान किया गया। साथ ही पोरवाल संघ के मंत्री कमल जैन, पोरवाल महिला मंडल तथा जैन सोशल ग्रुप्स ने भी सभी तपस्वियों को अनेक भेंट देकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व धर्मसभा में आज चातुर्मास समिति के संयोजक पारसजी जैन चिमनबाग ने पैसठिया यंत्र के पवित्र कलश की बोली 1 लाख 8 हजार 111 में लेकर जिनशासन का मान बढ़ाया। तपस्वी आलोक जैन ने सिध्दि तप के तपस्वियों की गीत के माध्यम से अनुमोदना की।
प्रचार प्रमुख मुकेश जैन एवं अंकित जैन ने बताया कि आज पारणा महोत्सव में समाजसेवी चौथमल जैन, मोहन जैन, छगनलाल जैन, हनुमान प्रसाद जैन, तेजमल जैन,गौतमचंद जैन, एसके जैन, ओमप्रकाश जैन, दिनेश जैन, धर्मचंद जैन, ललित जैन, महेश जैन, राजेश जैन, राजेन्द्र जैन, मुकेश पाटोली सहित कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर आदि स्थानों के गुरुभक्त भी उपस्थित थे।




