भादवी अमावस्या पर वृंदावन गार्डन से दादी के मंदिर तक निकलेगी भव्य प्रभातफेरी
शहर के 15 प्रमुख अग्रवाल महिला संगठनों की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

श्री अग्रोहा कपल ग्रुप
भादवी अमावस्या पर वृंदावन गार्डन से दादी के मंदिर तक निकलेगी भव्य प्रभातफेरी
शहर के 15 प्रमुख अग्रवाल महिला संगठनों की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
इंदौर। श्री अग्रोहा कपल ग्रुप एवं जय दादी दरबार की मेजबानी में भादवी अमावस्या के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 22 अगस्त को सुबह 7 बजे से स्नेह नगर स्थित हनुमान मंदिर, वृंदावन गार्डन से अग्रवाल नगर स्थित राणी सती दादी के मंदिर तक भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। शहर के अनेक महिला संगठन इस प्रभातफेरी में अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। पिछले 12 वर्षों से चली आ रही प्रभातफेरी की इस परंपरा में स्नेह नगर, पटेल नगर, मनीष बाग, भगवानदीन नगर एवं अग्रवाल नगर सहित पूरे शहर की महिलाएं परंपरागत परिधान में शामिल होंगी।
बुधवार को छावनी स्थित बागड़ी सदन पर आयोजित बैठक में महिलाओं ने भादवी अमावस्या पर अपनी आराध्य दादी के इस उत्सव को धूमधाम से मनाने, प्रभातफेरी का न्यौता सभी क्षेत्रों में घर-घर देने और दादी के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूरे जोश और उत्साह से शामिल होने का निर्णय लिया । बैठक में संयोजक संगीता-अरविंद बागड़ी, श्रीमती निर्मला जिंदल, किरण तायल, शीतल-रवि अग्रवाल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती दीपिका-आशीष गोयल, श्रीमती सूरजदेवी बंसल, श्रीमती अनामिका अग्रवाल, श्रीमती चंचल-नीतेश अग्रवाल के अलावा अरविंद बागड़ी, राजेश कुंजीलाल गोयल, नंदकिशोर कंदोई, रवि अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के समाजबंधुओं ने शामिल होकर अपने सुझाव दिए। प्रभातफेरी 22 अगस्त को सुबह 7 बजे स्नेह नगर वृंदावन गार्डन से प्रारंभ होकर पटेल नगर, मनीष बाग, भगवानदीन नगर, अग्रवाल नगर होते हुए राणी सती मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ सम्पूर्ण होगी। इस दौरान महिलाएं राजस्थानी चुनरी और पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर शामिल होंगे। प्रभातफेरी मार्ग पर 100 से अधिक घरों से प्रभातफेरी में शामिल भक्तों का स्वागत होगा।