विश्व जागृति मिशन मंडल ,इंदौर द्वारा बच्छबारस के अवसर पर गौ पूजन सम्पन्न
विश्व जागृति मिशन मंडल ,इंदौर

विश्व जागृति मिशन मंडल ,इंदौर द्वारा बच्छबारस के अवसर पर गौ पूजन सम्पन्न
विश्व जागृति मिशन मंडल ,इंदौर द्वारा बच्छबारस के अवसर पर गौ पूजन सम्पन्न
इंदौर।विश्व जागृति मिशन मंडल ,इंदौर द्वारा बच्छबारस के अवसर पर गोपूजन सम्पन्न हुआ।
विश्व विख्यात संत आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के बड़ी संख्या में उपस्थित गुरु भक्तों द्वारा श्री अहिल्या माता गौशाला केसरबाग रोड पर बच्छबारस के पुनीत अवसर पर गौशाला में बड़ी संख्या में उपलब्ध गायों और बछड़ों का विधि विधान से पूजन किया गया,।
कृष्ण मुरारी शर्मा, दिलीप बडोलें एवं अनिल शर्मा ने बताया कि बच्छबारस के अवसर पर गाय और बछड़े के पूजन का हमारी सनातन संस्कृति में बड़ा महत्व बताया गया है,। इस महत्व को दृष्टिगत रखते हुए विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के सभी गुरुभक्तों द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ गायों एवं बच्छडों का पूजन किया गया। गौ माता को गुड़ के लड्डू, फल , फ्रूट, ज्वार बाजरे एवं मक्के की रोटियां, ककड़ी तथा घास खिलाई गई।
इस अवसर पर मिशन के राजेश विजयवर्गीय, श्रीमती रत्नमाला पाराशर, श्रीमती शालिन शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती अंजू बाजपेई, श्रीमती शारदा तालरेजा, श्रीमती चित्रा शर्मा सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे।