अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के 350 बंधु पहुंचे गंगा महादेव एवं अमका-झमका
अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ

अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के 350 बंधु पहुंचे गंगा महादेव एवं अमका-झमका
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के तत्वावधान में 350 समाजबंधुओं ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में बसों एवं निजी वाहनों से प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा की श्रृंखला में धार जिले के गंगा महादेव एवं अमका-झमका मंदिर की यात्रा की। इस दौरान सदस्यों ने परिवार, शहर, समाज एवं राष्ट्र में सुख, शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की।
महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष संजय गोयनका एवं महामंत्री विष्णु गोयल ने बताया कि सभी सदस्यों ने सपरिवार गंगा महादेव को छप्पन भोग समर्पित किए और महाआरती कर उनसे समाज में सुख, शांति और सदभाव के लिए प्रार्थना की।इसी तरह अमझेरा के निकट स्थित अमका-झमका माता मंदिर में भी सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना की। महासंघ के मुकेश ब्रजवासी, अजय अग्रवाल, मनोज टायर, चेतन गर्ग, गौरव अग्रवाल, नीतेश-रेखा अग्रवाल, दीपक-शालिनी मोदी एवं राजेश-रिंकू अग्रवाल ने बताया कि द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने रुक्मणी का हरण कर इसी मंदिर प्रांगण में उनसे विवाह कर उनका मंगल किया था। संस्था के संयोजक पिंकेश मोदी, सहमंत्री धर्मेन्द्र गर्ग, उपाध्यक्ष आशु अग्रवाल एवं प्रतीक गोयल ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने सनातन संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए इस तरह के आयोजनों को निरंतर करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के गोपाल-मुक्ति अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग एवं प्रहलाद अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। अंत में शिव गर्ग ने आभार माना।