
*गज का घूंघट चुनरी जयपुर से मंगवाई*
*रंगीलो मारो ढोलना रे*
*अवध में बाजे बधैया नाचे रघुराया*
*लोक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां हुई*
इंदौर। काल्यो कूद पड़ा मेला में, गज भर का घूंघट चुनरी जयपुर से मंगवाई, रंगीलो म्हारो ढोलना जैसे लोकगीतों के बोलों पर बधाई, गोंधल, बिहू, भांगड़ा, गिद्दा, टिपणी, आदिवासी, केरल का रक्तेश्वरी थय्यम, कालबेलिया ,राजस्थानी, मटकी लोक नृत्य करते विभिन्न स्कूलों के बच्चे आज अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे। वैष्णव स्कूल परिसर राजमोहल्ला पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जहां एक और केरल के रक्तेश्वरी थय्यम नृत्य की धूम रही तो मालवा का रजवाड़ी भी इसमें दिखाई दिया जहां क्रिश्चियन एमिनेंट की बच्चियों ने आंध्र प्रदेश के देवी नृत्य से सबका मन मोहा तो महर्षि विद्या मंदिर के बच्चों ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया वही महाराष्ट्रीयन गोंधल लोक नृत्य ने धमाल मचाया ।
*बिहू नृत्य ने रंग जमाया*
कोई केसरिया लहंगा सफेद कुर्ती तो कोई लाल लहंगा पीली चुन्नी पहन कर आया था किसी के हाथ में त्रिशूल था तो किसी के हाथ में फूलों की टोकरी। वही लोक नृत्य में पंजाब का भांगड़ा एवं गिद्दा की धूम रही अवध में बाजे बधाइयां पर मध्य प्रदेश का बधाई नृत्य का हुनर मंच पर खूबसूरती से दिखा। वही बिहू नृत्य मैं लड़कियों ने खूबसूरत जुड़ा बांधकर सिर पर कलंगिया लगा रखी थी और पांव में जूतियां पहन रखी थी। राजस्थानी नृत्य ने सबका मन मोहलिया।
*इन स्कूलों को मिला पुरस्कार*प्रतियोगिता प्रमुख संजय जोशी प्रशांत बडवे एवं संयोजक अपर्णा भावे, यशवंत धामीरे, विशाल क्षीर सागर एवं नवनीत हर्डिया ने बताया कि आज लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल 36 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । निर्णायक संप्रति बारगल एवं फाल्गुनी जोशी थी। प्रथम पुरस्कार लोकमान्य विद्या निकेतन द्वितीय बाल निकेतन संघ तृतीय माधव विद्यापीठ ने प्राप्त किया वही प्रोत्साहन पुरस्कार किड्स कॉलेज गरिमा विद्या विहार माहेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल मारवाड़ी स्कूल वैश्णव हायर सेकेंडरी स्कूल तीरथ बाई कलाचंद एवं सेंट जोसेफ को मिला।
मीडिया समिति के नितिन तापड़िया एवं राम मुंदडा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत देवी अहिल्या के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई अतिथि के रूप वैष्णव सहायक ट्रस्ट के कैलाश मुंगड थे। आभार अहिल्या उत्सव की समिति की सचिव शरयू वाघमारे ने माना। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं सांसद सुमित्रा महाजन सहित लता बडवे ,मानसी बेहरे ,वैशाली ऊर्ध्वरेघे, मेघा जोशी लीना धर्माधिकारी भी मौजूद थी।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अतिथि ने कहा की संस्कृति को जोड़ने का देवी अहिल्या उत्सव समिति वर्षों से कर रही है। मां अहिल्या के कार्यों का बखान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से करती आ रही है इसके लिए आदरणीय सुमित्रा महाजन जी लगातार प्रयासरत रही है।