
सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- विकासखण्ड की ग्राम पंचायत एकतासा में कंटूर ट्रेंच का निर्माण मनरेगा की राशि से किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् संपुर्ण खरगोन के सभी विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में वर्षा जल को सहेजने के लिए वृहद स्तर पर मजदुरी मूलक कार्य करवाए जा रहे हैं। इस तरह के कार्यों से गांव की वीरान एवं बंजर भूमि पर कंटूर ट्रेंच बनने से वर्षा जल को सहेजने में मदद मिलेगी और गांव का जलस्तर बेहतर होगा साथ ही मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। सचिव राजाराम मंडलोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त रोजगार उपलब्ध होने से मजदूरों में खुशी की लहर है।

