
बिजली कंपनी ने 6773 नए ट्रांसफार्मर लगाए
इंदौर। शासन की महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस अंतर्गत मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पंद्रह जिलों में जुलाई अंत तक 6773 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इंदौर शहर में करीब चार सौ एवं इंदौर जिले में 1100 के करीब ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 100 केवीए क्षमता के ये ट्रांसफार्मर क्षेत्र विशेष की क्षमता बढ़ाने, पूर्व से मौजूद ट्रांसफार्मरों का लोड कम करने, आगामी वर्षों की बिजली मांग को पूरा करने, लाइन लॉस घटाने, कृषि क्षेत्र की आपूर्ति और गुणवत्ता करने, आबादी, औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र की सुविधाएं बढ़ाने के मद्देनजर स्थापित किए गए हैं। श्री सिंह ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में मिक्स फीडर से आपूर्ति पृथक करने के लिए भी ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं, ताकि आबादी क्षेत्र को 24 घंटे और कृषि क्षेत्र को 10 घंटे दैनिक बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ की जा सके।