विविध

शिक्षकों का सम्मान कायम रहे यही कोशिश रहेगी

इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोले डॉ. सचिन शर्मा

शिक्षकों का सम्मान कायम रहे यही कोशिश रहेगी

इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोले डॉ. सचिन शर्मा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय महाविद्यालयीन विकास परिषद के निदेशक डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि शिक्षकों का सम्मान कायम रहे। छात्र-शिक्षक और कॉलेज संचालकों के बीच समन्वय और बेहतर हो। डॉ. शर्मा सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मापदंड और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। जो महाविद्यालय इनका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शर्मा बोले कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तगर्त आने वाले 5 जिलों के कॉलेजों को टंट्या मामा विश्वविद्यालय खरगोन में जोड़े जाने के बाद दे.अ.वि.वि. में आर्थिक दिक्कतें तो आई हैं, लेकिन मेरा मानना है कि सुदूर आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को अपने काम के सिलसिले में इंदौर बहुत दूर आना पड़ता था, अब उनके लिए सुविधाजनक स्थिति हो गई है।
इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी और अध्यक्ष दीपक कर्दम ने डॉ. शर्मा का स्वागत किया और उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रियंका पांडेय, सचिव अभिषेक चेंडके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद दीक्षित, अभय तिवारी, श्याम कामले, विजय भट्ट सहित अनेक मीडियाकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप जोशी ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!