विविध

मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने संभाली ट्रैफिक की कमान

सड़क सुरक्षा जागरूकता का अनोखा उदाहरण

● मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने संभाली ट्रैफिक की कमान

इंदौर। सड़क सुरक्षा जागरूकता का अनोखा उदाहरण
आज इंदौर के पलासिया चौराहे पर एक विशेष पहल के तहत मेडिकेयर हॉस्पिटल, पलासिया के डॉक्टर्स व स्टाफ ने यातायात प्रबंधन में सहयोग करते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
अभियान के अंतर्गत डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ ने हाथों में “यातायात नियमों का पालन करें”, “हेलमेट पहनें”, “सीटबेल्ट लगाए”, रेड लाइट का पालन करें, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता, सड़क दुर्घटना में घायल की तत्काल मदद करे जैसे संदेश लिखी तख्तियाँ लेकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात

हिंदू सिंह मुवेल, थाना प्रभारी यातायात श्री विजयकांत शुक्ला, रक्षित निरीक्षक श्रीमति अमिता सिंह सहित यातायात पुलिस एवं ट्रैफिक वार्डन्स की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।
इस प्रयास का उद्देश्य आमजन में यह संदेश देना था कि सड़क पर हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि वह स्वयं नियमों का पालन करे और दूसरों को भी प्रेरित करे। डॉक्टर्स द्वारा इस तरह का योगदान न सिर्फ़ एक मिसाल है, बल्कि यह दर्शाता है कि जीवन बचाने का कार्य अस्पताल से लेकर सड़क तक फैला हुआ है।। यातायात विभाग इंदौर द्वारा इस सामाजिक सहभागिता की सराहना की गई एवं भविष्य में अन्य संस्थाओं को भी इस तरह की पहल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button