
देवास जिले में रसुलपुर बायपास पर हुए डंपर बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की गई बैटरी और घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित कुल 65 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया।
घटना और शिकायत की पृष्ठभूमि
31 अक्टूबर 2025 को रसुलपुर बायपास पर पुल निर्माण कार्य स्थल पर खड़े एक डंपर से बैटरी चोरी की घटना हुई। फरियादी संजय पिता करण सिंह रावत (35) ने 1 नवंबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में रिपोर्ट दर्ज कराई। संजय रावत पुनिया कंस्ट्रक्शन एंड राजेंद्र सिंह कॉन्ट्रेक्टर फर्म के लिए ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं, जो उस स्थान पर पुल निर्माण का कार्य कर रही है।
कैसे हुई चोरी, कैसे पहुंची पुलिस तक बात
घटना के दिन दोपहर करीब 12 बजे संजय ने कंपनी के निर्माणाधीन ब्रिज प्लांट के सामने डंपर (HR39F31999) पार्क किया था। जब वे शाम करीब 4 बजे लौटे, तो डंपर स्टार्ट नहीं हुआ। जांच में पता चला कि उसमें लगी दो बैटरियों में से एक बैटरी गायब थी।
मुखबिर की सूचना से मिला सुराग
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। सूचना के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया। महमूद उर्फ महबूब पिता नजीम खान (50) निवासी नहारसा नगर, खजराना, इंदौर और सलीम पिता मोहम्मद शमीर शाह (36) निवासी रोशननगर, खजराना, इंदौर।
मशरुका बरामद, आरोपी जेल भेजे गए
आरोपियों के कब्जे से एक्साइड कंपनी की एक बैटरी जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपए है, और घटना में प्रयुक्त स्कूटी (MP09ZY2116) जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपए है, सहित कुल 65,000 रुपए का मशरुका बरामद किया गया।
पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी करीब एक किलोमीटर तक भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन घेराबंदी के चलते पकड़े गए। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।



