विविध
कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर शनिवार को महाकाल की तर्ज पर होगी भस्मआरती, विजयवर्गीय आएंगे
मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर, नवलखा

मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर, नवलखा
कांटाफोड़ महादेव मंदिर पर शनिवार को महाकाल
की तर्ज पर होगी भस्मआरती, विजयवर्गीय आएंगे
इंदौर । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर चल रहे श्रावणी अनुष्ठान के तहत श्रावणी पूर्णिमा पर शनिवार, 9 अगस्त को सुबह 5 बजे से मंदिर प्रांगण में महाकाल की तर्ज पर भस्म आरती का आयोजन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में होगा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्तों द्वारा हर-हर महादेव के जयघोष के बीच श्मशान घाट से लाई गई भस्म से मनकामेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन कर महाआरती होगी। कांटाफोड़ मंदिर पर भस्म आरती का अनुष्ठान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा पर किया जाता है।